यूपी के हमीरपुर सदर कोतवाली इलाके में स्थित शाकाहारी पंडित भोजनालय में पुलिस का सिपाही चिकन बिरयानी खाने लगा। जब मालिक ने देखा तो बिरयानी खाने से मना किया। उन्होंने कहा कि यह शुद्ध शाकाहारी भोजनालय है। यहां नॉनवेज खाना मना है। हम यहां पर सिर्फ शाकाहारी भोजन की परोसते हैं। मालिक ने सिपाही को होटल में चिकन बिरयानी खाने से मना किया। उसकी बात सुनकर सिपाही भड़क गया और उसे धमकी देने लगा। होटल के मालिका का आरोप है कि सिपाही शराब के नशे में था।

दरअसल, सिपाही बाहर से चिकन बिरयानी पैक कराकर लाया था। वह होटल में आया और कुर्सी-टेबल पर बैठकर आराम से अपने एक साथी के साथ बिरयानी खाने लगा। शुरू में तो होटल के मालिक को इस बात की भनक नहीं लगी मगर बाद में जब पास जाकर देखा तो वह चिकन खा रहा था। यह देखकर मालिक ने होटल के अंदर बिरयानी खाने के लिए मना किया मगर सिपाही नहीं माना और धमकी देने लगा।

इतना ही नहीं सिपाही ने मालिक के साथ दुर्रव्यहार किया और उसे जेल के अंदर डालने की धमकी देने लगा। आरोप है कि सिपाही ने मालिक की पिटाई भी की। इस दौरान मालिक ने घटना का वीडियो बना लिया। बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, शाकाहारी होटल में जबरदस्ती चिकन बिरयानी खाने वाले यूपी 112 की पुलिस थी।

जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। इस मामले में हमीरपुर पुलिस का कहना है कि इस संबंध में कोतवाली सदर में कोई सूचना/तहरीर नहीं मिली है। सोशल मीडिया के जरिए प्राप्त सूचना के आधार पर वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। फिलहाल जांच की जा रही है। मामले में जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

वायरल वीडियो में क्या है

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में देखा जा सकता है कि सिपाही कुर्सी पर बैठकर चिकन बिरयानी खा रहा है। मालिक उसे रोकने की कोशिश करता है तो वह उसे साथ गाली-गलौज करने लगता है। वह संचालक को जेल में डालने की धमकी दे रहा है। होटल में मौजूद बाकी लोग मामले को शांत कराते हैं।

होटल के मालिक सुनील तिवारी के अनुसार, सिपाही होटल में आय़ा और खाने का ऑर्डर दिया। जब वे खाना लेकर पहुंचे तो वह पॉलिथीन में लाया हुआ चिकन खा रहा था। उन्होंने मना किया तो वह गालीगलौज के साथ मारपीट करने लगा। सुनील तिवारी का कहना है कि उसने धमकी दी है कि झूठे मुकदमे में फंसाकर होटल बंद करा देगा। फिलहाल तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।