मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक खौफनाक घटना सामने आई है, जहां 17 साल की लड़की को कथित तौर पर बंधक बनाकर पांच दिनों तक रेप किया गया। लड़की से दो साल पहले दोस्ती करने वाले एक शख्स ने इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया।

शादी समारोह के दौरान हुई थी दोनों की मुलाकात

घटना के संबंध में एएसपी क्राइम ब्रांच कृष्ण लालचंदानी ने एएनआई को बताया, “हमें 1 मार्च को जिले के विश्वविद्यालय पुलिस स्टेशन में एक शिकायत मिली, जिसमें एक पीड़िता ने लिखित आवेदन दिया कि उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक शादी समारोह के दौरान उसकी मुलाकात एक युवक से हुई थी। बाद में वो उससे बातचीत करने लगी और करीब 2 साल तक वो उसके संपर्क में रही। फिर बीच में उनकी बातचीत बंद हो गई। हाल ही में आरोपी ने उसे फोन करके झांसी बुलाया।”

यह भी पढ़ें – केरल : शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, प्राइवेट फोटो लीक करने की देता था धमकी, गिरफ्तार

आरोपी ने धमकी दी थी कि अगर वो उससे नहीं मिली तो वह उसका वीडियो वायरल कर देगा, जिसके चलते वो झांसी चली गई, जहां ये जघन्य अपराध हुआ। पीड़िता का कहना है कि वो वीडियो वायरल किए जाने की धमकी से डर गई थी, इस कारण मजबूर होकर उसे झांसी जाना पड़ा।

यह भी पढ़ें – घर पर नहीं थे माता-पिता, अचानक आने लगी किशोरी के चीखने की आवाज, दौड़कर पहुंचे पड़ोसी, अंदर का मंजर देख रह गए सन्न

एएसपी लालचंदानी ने बताया, “आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर वो नहीं मानी तो वो उसका वीडियो वायरल कर देगा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जैसे ही वो झांसी गई, आरोपी ने उसके साथ रेप किया और उसे पांच दिन तक जबरन अपने पास रखा। इसके बाद जब वो ग्वालियर लौटी तो उसने अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई।”

संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज

बच्ची की बात सुनकर परिजन सन्न रह गए। वो आनन फानन में अपनी नाबालिक बच्ची के साथ 1 मार्च 2025 को आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने विश्वविद्यालय थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सारी घटना बताई। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने पोक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की आगे की जांच कर रही है।