गुरुग्राम में एक म्यूजिक फेस्टिवल में बिजली गुल होने के दौरान दो दर्जन से अधिक मोबाइल फोन चोरी हो गए। इस मामल में गुरुग्राम पुलिस ने 12 संदिग्धों को गिरफ्तार किया और चोरी के कुछ मोबाइल बरामद किए। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गुरुग्राम के बैकयार्ड स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित एक संगीत समारोह में दो दर्जन से अधिक मोबाइल फोन चोरी हो गए। उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार को सनबर्न फेस्टिवल में पावर ट्रिप के दौरान हुई थी।

गुरुग्राम सेक्टर 65 पुलिस स्टेशन में सात लोगों ने की मोबाइल चोरी की शिकायत

गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, संगीत समारोह के कार्यक्रम स्थल पर लगभग 10,000 लोग जमा थे। तभी अचानक बिजली गुल हो गई और जब बिजली बहाल हुई तो कई ग्राहकों के फोन गायब मिले। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से 12 संदिग्धों को पकड़ा और उनके पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद किए। रविवार देर रात गुरुग्राम सेक्टर 65 पुलिस स्टेशन को सात लोगों से शिकायत मिली। उन्होंने दावा किया कि म्यूजिक फेस्टिवल से उनके मोबाइल फोन चोरी हो गए।

साउथ गुरुग्राम को डीसीपी सिद्धांत जैन ने कहा, “हमें केवल सात लोगों से शिकायतें मिली हैं… एक पुलिस टीम उन पर नज़र रख रही है। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए 12 संदिग्धों को पकड़ा और उनके कब्जे से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए।”

गुरुग्राम सनबर्न म्यूजिक फेस्टिवल में अपना मोबाइल फोन गंवाने वाले लोगों की आपबीती

उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले हिमांशु विजय सिंह ने कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी अवंतिका पोद्दार दोनों ने संगीत महोत्सव में अपने मोबाइल फोन गंवा दिए। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में इस परिवार ने लक्ष्य रावल, अर्जुन काचरू, सौम्य ज्योति हलदर, सार्थक शर्मा और करण चौहान का नाम उन मुट्ठी भर लोगों में शामिल किया, जिन्होंने संगीत समारोह में अपने मोबाइल फोन गंवा दिए थे।

संगीत समारोह के एक और दर्शक शौर्य गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह अपने तीन दोस्तों के साथ कार्यक्रम में वीआईपी लेन में थे। रात 8.20 बजे उनमें से एक ने कहा कि उनका मोबाइल गायब है। अंधेरा होने के कारण वह अपने ही मोबाइल की फ्लैश लाइट से अपना मोबाइल ढूंढने लगा, लेकिन नहीं मिला। थोड़ी देर बाद 8.40 पर शौर्य गुप्ता को भी अपना फोन गायब मिला।

Nuh Mewat News: गुरुग्राम महापंचायत में मस्जिद हटाने की मांग, पुलिस को 7 दिन का अल्टीमेटम | Video