हरियाणा के गुरुग्राम में एक युवती को फोन कर अपशब्द कहने और उसे अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। युवती के अनुसार, पिछले 20 दिन से एक युवक उससे मैसेज और कॉल कर परेशान कर रहा है। मामले की शिकायत युवती ने सदर थाने में की है। युवती का कहना है कि वह उसे दूसरे नंबरों से भी कॉल करके परेशान करता है और वॉट्सएप पर अश्लील मैसेज और वीडियो भी भेजता है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामलाः 25 वर्षीय पीड़िता के अनुसार, युवक पहले उसे फोन कर उससे दोस्ती करने की इच्छा जाहिर की। युवती ने उसके इस दोस्ती को नकार दिया था। इस बात पर युवक गुस्सा हो गया और उसके साथ गलत बरताव करने लगा। मामले में युवती ने आरोप लगाया है कि उसने उसके लिए कई बार अपशब्द और अश्लील भाषा का भी इस्तेमाल किया है।
National Hindi News, 6 October 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
अश्लील मैसेज और वीडियो भेज करता है परेशानः निजी कंपनी में काम करने वाली युवती ने बताया है कि आरोपी उसे अन्य नंबरों से कॉल कर परेशान करता है। वह उसे लगातार अन्य नंबरों से वॉट्सएप पर अश्लील मैसेज और वीडियो भी भेजता है। उसने यह भी बताया कि उसके इस तरह से परेशान करने पर अब उसे अंजान नंबरों से कॉल उठाने से भी डर लगने लगा है।
पुलिस कर रही है आरोपी के मोबाइल नंबर को ट्रैकः गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने मामले में बयान देते हुए कहा कि आरोपी पर घारा 354ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी के मोबाइल नंबर को ट्रैक किया जा रहा है और जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा।
अन्य मामलें: पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने इस तरह के एक और मामलों की भी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि एक युवती ने पुलिस से रेप की शिकायत की है। युवती ने पुलिस को बताया कि नौकरी के सिलसिले में उसकी मुलाकात एक युवक से हुई थी जिसने उससे दोस्ती कर उसके साथ रेप किया। मामले में पीड़िता ने यह भी बताया कि महीने भर पहले ही उनकी दोस्ती हुई थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने युवती के घर जाकर उसके साथ रेप किया है।

