Punjab Sacrilege Case: पंजाब के जालंधर में मंगलवार को बेअदबी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया। महिला ने यहां के अमर नगर गुरुद्वारा सचखंड साहिब में ग्रंथी पर वहां पड़े कृपाण (तलवार) से जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में ग्रंथी की उंगली कट गई। ग्रंथी पर कृपाण से जानलेवा हमले की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

गुरुद्वारे की ओर से पुलिस को सौंपी गई सीसीटीवी फुटेज में दिखी पूरी वारदात

गुरुद्वारे की ओर से पुलिस को सौंपी गई सीसीटीवी फुटेज में महिला हमलावर ग्रंथी पर कृपाण से कई बार हमला करती दिख रही है। सीसीटीवी फुटेज में ग्रंथी हाथ से कृपाण का हमला रोकता, महिला का हाथ पकड़ता और शोर मचाता भी नजर आ रहा है। ग्रंथी के चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ ही देर में कई लोग अंदर आये और महिला को काबू में कर लिया। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई।

महिला के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला जैस्मीन कौर, पत्नी दविंदर निवासी बाबू लाभ सिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुद्वारे के ग्रंथी हरविंदर सिंह की शिकायत पर महिला के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 295ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला मूल रूप से भोगपुर के पटियाल गांव की रहने वाली है। महिला के परिवार वालों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।

बेअदबी रोकने में ग्रंथी हरविंदर सिंह घायल, सामने नहीं आ सकी हमले की वजह

हमले के शिकार ग्रंथी हरविंदर सिंह ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि जैस्मीन कौर नाम की महिला गुरुद्वारे में मत्था टेकने आई थी। फिर उसने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पास पड़े हथियार कृपाण उठा लिए और बेअदबी करने लगी। ग्रंथी हरविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि जब वह उठकर महिला को ऐसा करने से रोकने की कोशिश की तो महिला ने उन पर ही कृपाण से हमला कर दिया। हरविंदर सिंह को मामूली चोटें आई हैं। स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई।

Golden Temple Incident के बाद कपूरथला में बेअदबी, सिद्धू बोले-दोषियों को सार्वजनिक दी जाए फांसी | Video