मध्य प्रदेश के गुना में दलित दंपति की पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई किये जाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। अब गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने एक ट्वीट कर बनासकांठा जिले में एक दलित युवक की हत्या का मामला उठाया है। जिग्नेश मेवाणी वडगाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं। उन्होंने बनासकांठा की घटना के संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मध्यप्रदेश के गुना के बाद गुजरात के बनासकांठा जिले के धानेरा तहसील के रवि गांव के पिंटू गलचर नाम के 25 वर्षीय युवक की कल रात हत्या कर दी गई। साफ दिख रहा है कि हत्या के बाद उसे निर्वस्त्र करके घसीटा गया है। जब तक तमाम दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती हम चैन से बैठेंगे नही’
जिग्नेश मेवाणी ने अपने इस ट्वीट में मृतक युवक की तस्वीर भी शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने गुजरात पुलिस, डीजीपी गुजरात और यहां तक की सीएम और सीएम कार्यालय को भी टैग किया है। जिग्नेश मेवाणी ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने और सभी आरपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग भी उठाई है।
कहा जा रहा है कि आपसी रंजिश में रवि की हत्या कुछ लोगों द्वारा की गई है। हालांकि अभी इस मामले में पुलिस की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है। पूरे मामले की तफ्तीश जारी है।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के गुना में दलित दंपति को निर्दयता से पीटे जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार (15 जुलाई, 2020) रात को गुना के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने इस घटना के उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं।
गुना शहर के जगनपुर क्षेत्र में एक सरकारी मॉडल कॉलेज के निर्माण के लिए निर्धारित सरकारी जमीन के अतिक्रमण से जबरन निकाले गए एक दलित दंपति ने मंगलवार को इस मुहिम के विरोध में कीटनाशक पी लिया था। इससे पहले अतिक्रमण हटाने की मुहिम का विरोध करने पर पुलिस को लाठीचार्ज करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। इस दौरान आरक्षित जमीन पर खड़ी फसल को भी नुकसान पहुंचा गया था।

