गुजरात के सूरत से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां नवरात्रि उत्सव में शामिल होने गई नाबालिग के साथ तीन दरिंदों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। घटना मंगलवार की है। पीड़िता अपने दोस्तों के साथ उत्सव में शामिल होने गई थी। इसी दौरान तीन लोगों ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। पूरे मामले में पीड़िता की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 70-बी, 115-बी, 54, 309-4 और पॉक्सो एक्ट की संबंधित घाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। घटना के संबंध में पुलिस अधिक्षक (ग्रामीण) हितेश जॉयसर ने बताया कि मंगरोल तालुका में मंगलवार की रात 11 बजे के करीब गैंगरेप किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। घटनास्थल कोसम्बा थाना क्षेत्र के तहत आता है।

एसपी ने बताया, ” पीड़िता कोचिंग क्लास के बाद अपने दोस्तों से मिलने के लिए गई थी। इसी दौरान रात को करीब 10 बजे उसने अपने दो दोस्तों संग आईसक्रीम खाई। फिर वो और उसके दो दोस्त (पुरुष ) गांव के ही पास एक सुनसान जगह पर बैठे थे। तभी तीन लोग उनके पास आ गए।”

एसपी के मुताबिक तीनों ने लड़की को पकड़ लिया। यह देख उसके साथ रहे दोनों दोस्त भाग गए। दोस्तों के भाग जाने के बाद दरिंदों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप किया। फिर उसका और उसके दोस्तों का फोन लेकर मौके पर से भाग गए।

हितेश जॉयसर ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए एक बाइक जब्त की गई है। वहीं, दो आरोपियों की पहचान कर ली गई है। एक बार वो हत्थे चढ़ गए तो तीसरे आरोपी को भी आसानी से पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लकड़ी के दोस्तों ने भागते हुए स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी।

ऐसे में स्थानीय लोग भी आधे घंटे में मौके पर पहुंच गए। साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई। अधिकारी ने बताया कि सबूत इकट्ठा करन के लिए पुलिस स्वान दस्ते की मदद ले रही है। गौरतलब है कि बीते दिनों वडोदरा के बाहरी इलाके में एक और नाबालिग लड़की के साथ गैंग रेप किया गया था। वो मूक बधिर थी। उस वक्त वह भी अपने दोस्तों के साथ बाहर गई थी।