गुजरात पुलिस ने प्रदेश भर में अवैध हथियारों की तस्करी, गोला-बारूद की खरीद बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस विभाग ने कई टीमों के साथ अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाकर 114 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सभी लोग अवैध तरीके से गोला-बारूद के उत्पादन व हथियारों की तस्करी व संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े थे।
गुजरात पुलिस के तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि फरवरी माह में विभाग ने हथियारों की अवैध खरीद-फरोख्त, तस्करी व गैरकानूनी कामों से जुड़े 106 मामले दर्ज किये गए थे। ऐसे में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 114 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, फरवरी माह में प्रदेश भर से अपराधों के मामले में संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े अपराधियों, अवैध तरीके से गोला-बारूद के उत्पादन व हथियारों की तस्करी के कई मामले सामने आए थे। सूत्रों के मुताबिक, कई गिरोह प्रदेश व प्रदेश के बाहर से इन गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। जिसके बाद पुलिस विभाग ने सभी के बारे में डाटाबेस तैयार किया था।
गुजरात के पुलिस महानिदेशक (DGP) आशीष भाटिया के दफ्तर से जारी बयान में कहा गया है कि, पूरे प्रदेश के 33 जिलों में 1 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक एक माह का विशेष अभियान चलाया गया। इस पूरे अभियान में स्थानीय अपराध शाखा यानी क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मियों के अलावा विशेष ऑपरेशन समूह यानी एसओजी की टीमों ने भी हिस्सा लिया था।
इस पूरी प्रक्रिया को शुरू करने करने से पहले अवैध हथियारों की तस्करी, गोला-बारूद की खरीद बिक्री व उनके उत्पादन में शामिल/फरार सभी आरोपियों का एक पूरा डाटाबेस तैयार करने को कहा गया था। डीजीपी कार्यालय से जारी बयान में बताया गया कि, वर्तमान पते और निजी सुरक्षा एजेंसियों की मदद से हथियारों के लाइसेंस हासिल करने वाले लोगों की सूची भी तैयार की गई थी।
इसी सूची के आधार पर आरोपियों के वर्तमान ठिकानों और उनकी संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी करने के बाद टीमों को एक्शन लेने के लिए कहा गया था। इसी कार्रवाई में अवैध हथियारों की तस्करी व गोला-बारूद के उत्पादन/बिक्री के सिंडिकेट से जुड़े 114 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
