गुजरात के कच्छ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के कच्छ के भुज शहर में ग्रेजुएशन फर्स्ट इयर की एक 19 साल की छात्रा की गुरुवार को उसके कॉलेज के बाहर उसके एक दोस्त ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि बातचीत नहीं करने से नाराज होकर छात्र ने इस घटना को अंजाम दिया।
चाकू से गोदकर हत्या कर दी
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि जब छात्रा ने आरोपी के कॉल और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया था, तो वह उससे मिलने उसके कॉलेज गया था। जहां उसने उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी की पहचान गांधीधाम निवासी एसी रिपेयर टेक्नीशियन मोहित सिद्धपारा के रूप में हुई है।
पुलिस द्वारा कई घंटों की तलाशी के बाद उसे गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। हमले के तुरंत बाद, भुज ‘ए’ डिवीजन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। गुरुवार देर रात युवती की मौत हो गई, जिसके बाद 22 वर्षीय आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज किया गया।
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए, पुलिस इंस्पेक्टर ए.एम. पटेल ने कहा, “युवती और आरोपी गांधीधाम में दोस्त और पड़ोसी थे। युवती भुज में पढ़ाई करने आई थी और उसने आरोपी से सारे संपर्क तोड़ दिए थे। इसलिए, वह कॉलेज के गेट के बाहर उससे मिलने आया और फिर उस पर चाकू से वार कर दिया। उसे जीके जनरल अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।”
पूर्व प्रेमी ने गोली मारकर की हत्या
गौरतलब है कि बीते दिनों पश्चिम बंगाल से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। यहां नदिया जिले में सोमवार को एक कॉलेज छात्रा की उसके पूर्व प्रेमी ने उसके घर में कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर में कोतवाली थाना क्षेत्र के मानिकपाड़ा में हुई। पीड़िता ईशा मलिक (19) का स्कूल के दिनों से ही देबराज के साथ प्रेम संबंध था। हालांकि, हाल ही में ईशा ने उससे संबंध तोड़ लिए थे।