पश्चिम दिल्ली में अपनी जान देने के इरादे से एक होटल की छत पर चढ़े युवक को आखिरकार 17 घंटे के बाद समझाकर निचे उतार लिया गया है। बता दें कि 31 वर्षीय युवक को समझाने का काम पूरी रात चलता रहा। मामले में पुलिस ने बताया कि हरिनगर में संदीप उर्फ अरमान मलिक पहले एक होटल के छठे फ्लोर पर गया। इसेक बाद फिर वह उसकी छत पर चला गया और उसने खुदकुशी कर लेने की धमकी देने लगा। बता दें कि उसकी बीवी के साथ झगड़ा होने के कारण उसने इस तरह के कदम उठाया हैं। अग्निशमन विभाग के अनुसार उसे रविवार (22 सितंबर) की शाम को चार बजे इस घटना के बारे में कॉल आया। उसके बाद उसकी तीन गाड़ियां सीढ़ी लेकर मौके पर पहुंची।

रात भर समझाने के बाद युवक नीचे उतराः बता दें कि अग्निशमन विभाग, पुलिस और कैट एंबुलेंस ने उस युवक को सारी रात उसे नीचे उतरने के लिए समझाने की कोशिश की ताकि उसे सुरक्षित नीचे उतारा जा सके। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि युवक को सोमवार (23 सितंबर) की सुबह करीब पौने नौ बजे नीचे उतारा गया।

National Hindi News, 23 September 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

दूसरी पत्नी से झगड़ा के बाद होटल के छत पर चढ़ाः पुलिस के अनुसार संदीप रविवार को अपनी पत्नी कृतिका बसेरा के साथ डेढ़ बजे होटल में गया था। गौरतलब है कि वह उसकी दूसरी पत्नी है। दोनों की सालभर पहले इसी होटल में शादी हुई थी। दोनों अहमदाबाद से यहां आए थे। बता दें कि पत्नी से झगड़ा होने के बाद से ही वह गुस्सा हो गया और होटल के छत पर जा चढ़ा।

युवक को उतारने के बाद थाने ले जाया गयाः पुलिस के मुताबिक संदीप निहाल विहार थाने में दर्ज एक मामले में कथित रूप से आरोपी भी है। उसके सुरक्षित उतर जाने के बाद उसे आगे की पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया।