ओडिशा के भद्रक स्थित एक पुलिस स्टेशन में उस वक्त हंगामा मच गया, जब वहां एक महिला ने आत्महत्या की नीयत से फिनाइल पी ली। मूल रूप से गुजरात की रहने वाली इस महिला ने थाने में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर आत्महत्या की कोशिश की। फिलहाल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीड़ित महिला का आरोप है कि पति ने शादी के बाद उसकी संपत्ति और जमा पूंजी हड़प ली और फिर उसे छोड़कर भाग गया। एजेंसी के अनुसार महिला अहमदाबाद में आईटी कंपनी की मालकिन थी। उसे अपनी ही कंपनी में जॉब कर रहे मनोज नायक नाम के युवक से प्यार हो गया।

दोनों का एक दो साल का बेटा भी है

प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी कर ली। दोनों का एक दो साल का बेटा भी है। मनोज ने शादी के बाद महिला को अपने गांव नरसिंहपुर में बिजनस सेटअप करने के लिए राजी कर लिया। इस बिजनस के लिए महिला ने अपनी कंपनी और अन्य कीमती सामान को गिरवी रख दिया और कर्ज लेकर पति को करीब 5 करोड़ रुपये दिए।

यह भी पढ़ें – ‘प्यार से विश्वास उठ जाएगा…’, प्रेमी को जहर देकर मारने वाली युवती को मौत की सजा देने की मांग, जानें क्या है पूरा मामला

महिला का आरोप है कि पैसे लेने के बाद मनोज फरार हो गया। महिला ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन तीन महीने बाद भी पुलिस उसे बरामद करने में असफल रही। कार्रवाई नहीं होने से नाराज महिला बोनठ थाने पहुंची और आत्महत्या की कोशिश की, जिससे पुलिस कर्मी सन्न रह गए।

यह भी पढ़ें – ‘ज्यादा रोती थी, इसलिए…’, छह माह की बीमार बच्ची की मां ने की हत्या, अब जांच के लिए कब्र से निकलेगा शव

पुलिसकर्मियों ने आनन फानन महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति स्टेबल बताई। थाने आए महिला के भाई ने कहा कि बहन पिछले तीन महीने से परेशान है। पुलिस के लापरवाह रवैये से वो इतनी परेशान हो गई है कि वो आत्महत्या करने को मजबूर हो गई। उसने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया

इस संबंध में बोनठ पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक श्रीवल्लभ साहू ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है। तीन लोगों की टीम उसकी लगातार तलाश कर रही है। हालांकि, उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।