गुजरात के मुंद्रा इलाके से मादक पदार्थों के मिलने का सिलसिला का लगातार जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर से गुजरात एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है। एटीएस टीम ने इस बार मुंद्रा बंदरगाह के पास से करीब 70 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 350 करोड़ रुपए से अधिक की बताई जा रही है।

गुजरात एटीएस (आतंकवाद निरोधी दस्ता) ने यह बरामदगी कच्छ जिले के मुंद्रा बंदरगाह के पास से की है। यहां एक कंटेनर से करीब 70 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है, जिसकी कीमत 350 करोड़ रुपये से अधिक है। अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि जहां ड्रग्स बरामद हुई है, वह पर टीम का तलाशी अभियान अभी भी जारी है, इसलिए जब्त की गई हेरोइन की मात्रा में वृद्धि हो सकती है।

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पंजाब पुलिस की सूचना के आधार पर मुंद्रा पोर्ट के इलाके में छापेमारी की थी। बताया जा रहा है कि शिपिंग कंटेनर संयुक्त अरब अमीरात से आया था और उसकी तलाशी एटीएस द्वारा ली गई है। यह कंटेनर हाल ही में आया था और इसे बंदरगाह के बाहर एक कंटेनर फ्रेट स्टेशन पर रखा गया था। अधिकारी ने बताया कि एटीएस को कार्गो में करीब 70 किलो हेरोइन मिला।

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि उन्होंने एटीएस को इस संबंध में सूचना दी थी। उनके द्वारा एटीएस को बताया गया था कि यह खेप पंजाब के किसी शख्स ने बुक की थी, जिसमें जांच जारी है। बता दें कि, एटीएस और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) सहित विभिन्न राज्य और केंद्रीय एजेंसियों ने हाल के दिनों में अन्य देशों से गुजरात बंदरगाहों पर पहुंचने वाले शिपिंग कंटेनरों से करोड़ों की ड्रग्स जब्त की हैं।

ज्ञात हो कि डीआरआई ने पिछले साल सितंबर में मुंद्रा बंदरगाह पर दो कंटेनरों से लगभग 3,000 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी। इस 3 हजार किलो हेरोइन की कीमत 21 हजार करोड़ से ज्यादा की बताई गई थी। जिसके बारे में आशंका जताई गई थी कि यह अफगानिस्तान लाई गई थी।

इसके अलावा, मई, 2022 में भी डीआरआई ने मुंद्रा बंदरगाह के पास रखे एक कंटेनर से 56 किलोग्राम कोकीन जब्त की, जिसकी कीमत लगभग 500 करोड़ रुपये आंकी गई थी।