हरियाणा जीएसटी अथॉरिटी ने दो लोगों को फर्जी इनवॉइस बनाने और 127 करोड़ रुपए टैक्स रिफंड हासिल करने वाले दो लोगों को पकड़ा है। गुरुग्राम जोनल यूनिट के जीएसटी महानिदेशक ने इन दोनों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के नाम गुलशन ढींगरा और संजय ढींगरा बताए जा रहे हैं। दोनों ही दिल्ली के रहने वाले हैं। दोनों ने कई फर्जी संस्थाएं खोलकर इस पूरे फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है।

19 अक्टूबर तक की न्यायिक हिरासत में आरोपीः वित्त मंत्रालय के बयान के मुताबिक जीएसटी में घपला कर सरकारी कोष को नुकसान पहचाने के इस मामले में सीजीएसटी (सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स) एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत 7 अक्टूबर को यह कार्रवाई की गई। गुरुग्राम कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 19 अक्टूबर तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

कर्मचारियों के नाम से खोलीं संस्थाएंः दोनों 931 करोड़ रुपए की फर्जी टैक्स इनवॉइस बनाने वाले रैकेट में शामिल थे। ये दोनों फर्जी दस्तावेजों के जरिये करीब 127 करोड़ रुपए के इनपुट टैक्स क्रेडिट का चूना लगा रहे थे। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, ‘इन दोनों के कंट्रोल में कई संस्थाएं थीं, वहीं दोनों ने उनके कर्मचारियों के नाम से नई संस्थाएं भी खोली थी।’

Live Updates National Hindi News, 10 October 2019: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

जिनके नाम कंपनियां उन्हें कुछ पता ही नहींः जिन लोगों के नाम से नई संस्थाएं खोली गई थीं उन्होंने जांच के दौरान माना कि यह सब उनकी जानकारी के बिना हुआ था। उन्हें किसी भी सामान के खरीदने-बेचने की कोई जानकारी नहीं है। जांच टीम को शक है कि इस मामले में कुछ और लोगों का भी हाथ हो सकता है। फिलहाल न्यायिक हिरासत में आरोपियों से पूछताछ जारी है। रिपोर्ट सामने आने के बाद ही इस पूरे कांड का खुलासा हो पाएगा। जीएसटी अधिकारी दोनों की करतूत से हैरान हैं। मामले की जांच जारी है।