अपनी शादी से महज 2 दिन पहले इस शख्स ने दुल्हन की सहेली का यौन उत्पीड़न किया और फिर उसे मैसेज कर कहा कि – संभव हो तो मेरी पत्नी के लिए खुश रहना। आरोपी दूल्हे को अब पुलिस ने पकड़ लिया है।
पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) के रहने वाले 28 साल के डेनियल जे कार्ने को यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किया गया है। ‘Pittsburgh Post-Gazette’ के मुताबिक 29 साल की पीड़िता ने Leigh Valley Hospital-Pocono के एक स्टाफ को बताया कि 30 अगस्त को उसका यौन उत्पीड़न किया गया। जिसके बाद अस्पताल के स्टाफ ने वहां पुलिस को बुला कर इस मामले की जानकारी दी।
Oregon की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उस दिन वो Monroe County में अपनी सहेली की शादी में शामिल होने के लिए गई हुई थी। 30 अगस्त को दोपहर के बाद उसने और शादी में आए अन्य लोगों ने जमकर शराब पी और फिर वो सभी Delaware River में राफ्टिंग के लिए चले गए।
पीड़िता ने बताया कि ‘उसने काफी शराब पी ली जिसके वजह से वो पैडलबोट से नदी में गिरने लगी जिसके बाद उसे सुरक्षा के लिए राफ्ट पर बैठाया गया। रात करीब 8 बजे दूल्हा-दुल्हन वहां पहुंचे और फिर उनकी सहेली ने अपने होने वाले पति से कहा कि वो राफ्ट से निकलने में मेरी मदद करें।’
पीड़िता ने बताया कि ‘उसे याद है कि उसे पानी से निकालने के बाद वो मुझे बाथरुम में ले गया…उसने मुझे दबोच लिया और दांतों से काटने लगा। मुझे याद है कि उसने मेरी बिकिनी के बटन खोल दिए। पीड़िता के मुताबिक उसका यौन उत्पीड़न उस वक्त खत्म हुआ जब कार्ने की पत्नी वहां अचानक पहुंच गई और अपने पति को मेरा यौन उत्पीड़न करता देख दोनों के बीच झगड़ा भी शुरू हो गया।’
इस मामले में शुरू में आरोपी कार्ने ने पुलिस को बताया कि उसने काफी शराब पी ली थी और यह सबकुछ लड़की की मर्जी से हुआ था। हालांकि बाद में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वीडियो सर्विलांस में कार्ने पीड़िता को जबरदस्ती लॉकर रूम की तरफ ले जाते हुए नजर आ रहा था।
इतना ही नहीं कार्ने ने पीड़िता के मोबाइल फोन पर कई मैसेज भी किये थे और अपनी गलती के लिए माफी मांगते हुए कहा था कि ‘अगर संभव हो तो मेरी पत्नी के लिए खुश रहना।’ कार्ने के खिलाफ पुख्ता सबूत होने के बाद अब उसे गिरप्तार कर लिया गया है। अब पुलिस उसपर कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है। (और…CRIME NEWS)

