उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की बादलपुर पुलिस ने अपहरण के ऐसे मामले का खुलासा किया, जिसमें कथित पीड़ित ने ही पूरी साजिश रची थी। दरअसल, आरोपी एक शख्स को फंसाना चाहता था। इसके लिए उसने अपने दोनों पैरों में खुद कीलें ठोंकी और अपनेआप को जंजीर से बांधकर ताला लगा लिया। पुलिस ने अपहरण की साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। वह कन्नौज नगर पंचायत की चेयरपर्सन के पति को फंसाना चाहता था।
डॉयल 100 पर मिली थी सूचना: थाना बादलपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को चेयरमैन नगर पंचायत समधन गुरसहायगंज जिला कन्नौज के खिलाफ फर्जी अपहरण, लूट का झूठा मुकदमा दर्ज कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस को डायल 100 पर सूचना मिली थी कि अमरुद्दीन नाम के एक शख्स के पैरों में कीलें ठुकी हुई हैं। साथ ही, उसे जंजीर से बांधकर ताला लगा दिया गया है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस को सुनाई झूठी कहानी: अमरुद्दीन ने पुलिस को बताया कि उसने लखनऊ स्थित डीजीपी ऑफिस में शिकायत की थी, जिसके बाद 22 अक्टूबर को उसे किडनैप कर लिया गया। बदमाशों ने पहले उसे कमरे में बंद रखा। इसके बाद स्कॉर्पियो गाड़ी में इधर-उधर घुमाकर बादलपुर थाना क्षेत्र में बाईपास के पास झाड़ियों में फेंक दिया। साथ ही, उसके पैरों में कीलें ठोंक दीं और जंजीर बांधकर ताला लगा दिया। पुलिस ने इस मामले में कन्नौज चेयरपर्सन के पति मुश्ताक अहमद उर्फ भुट्टू व अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
Hindi News Today, 31 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
ऐसे खुला पूरा मामला: पुलिस को कथित पीड़ित के पास 2 मोबाइल फोन मिले। जब इन दोनों मोबाइल फोन के नंबर की पड़ताल की गई तो हकीकत सामने आ गई। जांच में पता चला कि कथित पीड़ित 21 अक्टूबर को अपने घर से निकल था। वह ट्रेन से कानपुर पहुंचा और सूर्या होटल के कमरा नं 203 में रुका। वहां बिना चेकआउट किए वह 22 अक्टूबर की सुबह लखनऊ चला गया। यहां उसने राज्य मानावाधिकार आयोग में प्रार्थना पत्र देकर रिसीविंग ली और डीजीपी को प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद उसने अपने मोबाइल को कॉल फॉरवर्डिंग पर लगा दिया और कानपुर लौट आया। 23 अक्टूबर की शाम वह हैदराबाद की ट्रेन में बैठ गया और 24/25 अक्टूबर की रात में हैदराबाद पहुंच गया। वहां से उसने 26 अक्टूबर की सुबह ट्रेन पकड़ी और 27 अक्टूबर को दिल्ली आ गया। इसके बाद आनंद विहार बस स्टैंड पहुंचा और एक ताला, जंजीर और 2 कीलें खरीदीं।
खुद ठोंकी अपने पैर में कीलें: पुलिस के मुताबिक, कथित पीड़ित ने 28 अक्टूबर की सुबह 3 बजे फर्रुखाबाद के लिए बस पकड़ी और कंडक्टर को 50 रुपए देकर रास्ते में दादरी बाईपास पर उतर गया। झाड़ियों में जाकर उसने अपने पैर जंजीर से बांध लिए और पास ही पड़े पत्थर के टुकड़े से अपने दोनों पैरों में कीलें ठोंक लीं। इसके बाद वह किसी तरह सड़क किनारे पहुंच गया। सुबह उसे देख किसी राहगीर ने पुलिस को 100 नंबर पर सूचना दी थी।
https://youtu.be/vaBCJzfZ0AA
पुलिस ने दर्ज किया मामला: पुलिस ने घटनास्थल की जांच की तो पत्थर का टुकड़ा व ताले की तीन चाबियां मिलीं। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने हकीकत बयां कर दी। ऐसे में पुलिस ने अमरुद्दीन के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया।
