उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक दादी पर पोते की हत्या करने का आरोप है। यहां कोतवाली इलाके में एक महिला ने अपने सात साल के पोते की बीमारी से तंग आकर उसकी कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बिजनौर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जीत सिंह के अनुसार, सदर बाजार निवासी आरिफ का सात साल का बेटा समद बुधवार को घर के कमरे में मृत मिला था। उन्होंने बताया कि मायके में रह रही समद की मां शमा ने अपनी सास बुंदिया पर बेटे का हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी थी।

दादी ने कबूल किया जुर्म

सिंह के अनुसार, समद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की बात सामने आने पर आरोपी महिला बुंदिया को बृहस्पतिवार शाम हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उन्होंने आगे बताया कि पूछताछ में बुंदिया ने स्वीकार किया कि समद बीमार रहता था और उसकी बीमारी से आजिज आकर उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

सिंह के मुताबिक, पुलिस ने बुंदिया को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि बुंदिया का बेटा आरिफ दिल्ली में काम करता है। वहीं आरिफ की पत्नी शमा विवाद के कारण काफी समय से बिजनौर में अपने मायके रहती है।

दो भाइयों ने पड़ोसी की चाकू घोंपकर हत्या की

उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में दो भाइयों ने एक पड़ोसी युवक की बुधवार रात कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। आरोपी और पीड़ित दोनों एक ही इमारत में ऊपर और नीचे की मंजिल पर रहते थे। गुरुवार देर रात पीसीआर काल के माध्यम से पुलिस को घटना की सूचना मिली थी कि एक लड़के के गर्दन व पेट पर चाकू से हमला किया गया है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एक लड़के को खून से लथपथ पाया, जिसकी पहचान नरेला के स्वतंत्र नगर निवासी राहुल उर्फ डमरु के रूप में की गई है।