Gonda Viral Video: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक बेहद फिल्मी मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी-प्रेमिका जो साथ घूमने के लिए निकले थे, उनकी गांववालों ने मंदिर में शादी करा दी। खास बात यह रही कि दोनों के परिवार वाले शादी को राजी थे। उनकी रजामंदी से ही दोनों शादी संपन्न कराई गई। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

साथ घूमते देख गांववालों ने रोका

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक घटना जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र की है। यहां के बैजपुर गांव निवासी 19 साल के सोनू मौर्या और खम्हरिया गांव की निशा मौर्या के बीच कई साल से रिलेशनशिप था। रविवार को वे बाइक से साथ घूमने निकले थे। हालांकि, दोनों को साथ देख गांववालों ने रोक लिया।

यह रिश्ता क्या कहलाता है… भाभी की खूबसूरती पर फिसला ननद का दिल, भगा ले गई साथ, दोनों के व्हाट्सऐप चैट्स पढ़कर पति दंग

रिपोर्ट के मुताबिक गांव वालों ने दोनों के परिजनों को जानकारी दी। ऐसे में जब दोनों परिवार रिश्ते को लेकर सहमत दिखे तो अन्य ग्रामीणों के सामने खम्हरिया गांव के राम मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई। इस दौरान परिजन भी मौजूद रहे। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

गुरुग्राम : डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार थार, 5 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे, 100 मीटर दूर तक बिखरे पड़े थे शव

वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों ने एक दूसरे वरमाला पहनाई और सोनू ने तालियों के बीच अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा। रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर में शादी के बाद लड़की अपने ससुराल चली गई।

घटना के संबंध में खोड़ारे थाना के गांवर के पूर्व प्रधान ओंकार गुप्ता ने आजतक को बताया कि सोनू मौर्या की खम्हरिया बाजार में चाय की दुकान है। वहीं से कुछ दूरी पर निशा का घर है। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। ऐसे में कल परिजनों की सहमति के साथ गांव वालों ने राम जानकी मंदिर में उनकी शादी करा दी। दोनों साथ घूम रहे थे।