पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा जिले के जवाहरके गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला की हत्या के बाद कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। जिसमें उसने बताया था कि मूसेवाला की हत्या उसके दोस्त विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या का बदला था।
गोल्डी बराड़ का वीडियो: अब एक बार फिर से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का चर्चा में है। क्योंकि कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी का एक तथाकथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में बोल रहा शख्स खुद को गोल्डी बराड़ बता रहा है और उसने मूसेवाला हत्याकांड से जुड़ी कई बातों के बारे खुलकर पूरी कहानी सामने रखी है। वीडियो में बोल रहे शख्स ने हर वो बात कही है, जिसका कनेक्शन सिद्धू हत्याकांड से है।
सिद्धू ने दिया दो करोड़ का ऑफर: वीडियो में परिचय देते हुए शख्स कहता है कि “मेरा नाम सतिंदर सिंह बराड़ उर्फ गोल्डी बराड़ है। मैं पंजाब के मुक्तसर साहिब का रहने वाला हूं और आप लोगों ने हाल ही में कई सारी खबरों में मेरा नाम सुन रहे होंगे। इसी बातचीत में बराड़ दावा करता है कि सिद्धू मूसेवाला को जब पता चला कि उसकी जान को खतरा है तो उसने मुझे दो करोड़ रुपए ऑफर किए थे।
गुरूद्वारे में कसम खाने की कही थी बात: गोल्डी बराड़ ने बताया विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या के बाद सिद्धू ने उसे 2 करोड़ का ऑफर दिया था और कहा कि गुरुद्वारे जाकर कसम खाओ कि नुकसान नहीं पहुंचाओगे, लेकिन मैंने भाई (मिद्दुखेड़ा) के खून का बदला खून से ले लिया। बराड़ ने यह भी दावा किया कि मूसेवाला को पता था कि उसको मार दिया जाएगा, वह कई लोगों के पास गया भी लेकिन कहीं बात नहीं बनी।
बराड़ बोला- जिसने खून पिया, दिया उसी का साथ: सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में गोल्डी बराड़ कहता है सिद्धू उस कांग्रेस में शामिल हुआ, जिस पार्टी ने हमेशा से सिखों का खून पिया था। मूसेवाला उस कांग्रेस को मजबूत करने में लग गया। उसे अपने उसूलों का कोई मतलब नहीं था। मूसेवाला ने उस दिन भी शराब पी और अखाड़ा लगाया जिस दिन दीप सिद्धू का संस्कार हो रहा था। सिद्धू दोषी था इसलिए उसे सजा मिली।