Goa Murder Case: एआई कंपनी की CEO सूचना सेठ को 4 साल के बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, सूचना ने बेटे के शव को खिलौने के नीचे छिपा रखा था। उसने बैग में पहले बेटे का शव रखा फिर उसके ऊपर कपड़े और खिलौने रख दिए। पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो देखा कि शव, कपड़ों और खिलौने के नीचे दबा हुआ था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूचना के अलग रह रहे पति वेंकट रमन ने बेटे की हत्या से पहले 7 जनवरी को उसे वीडियो कॉल किया था। उन्होंने यह कॉल इंडोनेशिया से की थी।
पूरी प्लानिंग के तहत की गई मासूम की हत्या
असल में कपल ने 10 साल बाद 2020 में तलाक के लिए अर्जी दी थी। कोर्ट ने पिता को रविवार को अपने बेटे से मिलने की इजाजत दी थी। सूचना नहीं चाहती थी कि पति उनके बेटे से मिले। रिपोर्ट के अनुसार, सूचना और उनके पति का अभी तलाक नहीं हुआ है, वे अलग रहते हैं। मामले में पुलिस ने कहा था कि मासूम की हत्या पूरी प्लानिंग के तहत की गई है।
पुलिस ने बताया कि होटल के कमरे से चाकू, खून से सना तौलिया और कुछ खाली कफ सिरप की बोतलें मिली हैं। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे की हत्या गला घोंटकर की गई है। उसका चेहरा, गला इतनी जोर से दबाया गया था कि उसके चेहरे की नशें बाहर आ गईं थीं।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
पुलिस ने मीडिया को बताया कि बैग में ऊपर खिलौने और कपड़े रखे थे। पुलिस ने जैसे ही खिलौने हटाए तो बच्चे का शव मिला। शव के बारे में पूछने पर सूचना ने बताया कि यह उसके बेटे का शव है। पुलिस ने यह भी कहा कि महिला ने इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया। पुलिस की निगरानी में सूचना का रूटीन चेकअप किया गया। मामले का खुलासा तब हुआ जब होटल के स्टाफ ने चेकआउट के समय सूचना के साथ उनके बेटे को नहीं देखा। इसके बाद जब स्टाफ कमरे में गया तो खून के धब्बे देखकर सन्न रह गया। इसके बाद उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी।