गोवा में एक मां ने अपने चार साल के बच्चे की जान ले ली और उसे बैग में पैक कर कर्नाटक के लिए निकल गई। इस दर्दनाक घटना को अंजाम देने वाली 39 साल की महिला का नाम सूचना सेठ है। वह बेंगलुरु में एक स्टार्टअप की फाउंडर और सीईओ है। फिलहाल महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला पर आरोप है कि सोमवार को उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक सर्विस अपार्टमेंट में अपने चार वर्षीय बेटे की हत्या करने के बाद उसने बेटे के शव को एक बैग में पैक कर दिया था।
कैसे हुआ खुलासा?
सूचना सेठ ने पहले अपने बेटे की हत्या की और उसके शव को बैग में पैक करने के बाद कर्नाटक निकलने की योजना के तहत एक टैक्सी बुक की, मीडिया के मुताबिक होटल के हाउस कीपिंग स्टाफ को सफाई के दौरान खून के कुछ धब्बे दिखाई दिए तो शक हुआ। सूचना सेठ सोमवार, 8 जनवरी की सुबह अपना बैग लेकर निकल चुकी थी और दूसरी तरफ पुलिस को इस पूरे मामले की भनक लग चुकी थी। आखिरकार उसे कालंगट में पुलिस की एक टीम ने पकड़ लिया।
क्या हो सकती है हत्या की वजह?
इंडियन एक्स्प्रेस की खबर के मुताबिक फिलहाल हत्या का सटीक कारण पता नहीं चल सका है। शुरुआती पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने अपने पति के साथ संबंध खराब होने की बात की है। महिला ने कहा कि शनिवार को अपने बेटे के साथ उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक लक्जरी अपार्टमेंट में चेक-इन किया था और सोमवार सुबह चेक आउट किया था।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी तब हुई जब हाउस-कीपिंग स्टाफ का एक कर्मचारी सोमवार को अपार्टमेंट की सफाई करने गया और उसने कुछ खून के धब्बे देखे। होटल प्रबंधन ने गोवा पुलिस से संपर्क किया और कालंगट पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची।
सीसीटीवी फुटेज में यह देखा गया कि आरोपी सूचना सेठ अपने बेटे के बिना होटल से निकली और उसके साथ एक बड़ा बैग था। जांच के दौरान होटल के कर्मचारियों ने कहा कि महिला ने रिसेप्शनिस्ट से उसे बेंगलुरु ले जाने के लिए कैब की व्यवस्था करने के लिए कहा था। होटल के कर्मचारियों ने उसे फ्लाइट लेने की सलाह दी थी क्योंकि कैब महंगी थी। लेकिन आरोपी ने कैब लेने पर जोर दिया।