वो अपराध करने से पहले लड़कों की तरह कपड़े पहन लेती थी ताकि कोई उसे पहचान ना सके। इस तरह के कपड़े पहनने का उसका मुख्य मकसद था सड़कों पर खुलेआम लूटपाट मचाना। 22 साल की इस लड़की के पास जब पैसे खत्म हो जाते थे तब वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर दिल्ली की सड़कों पर लूटपाट मचाने का धंधा शुरू कर देती थी।

यह दोनों अक्सर पश्चिम दिल्ली के इलाके में ही वारदात को अंजाम दिया करते थे। लड़की का बॉयफ्रेंड रात के वक्त सड़कों पर मोटरसाइकिल चलाया करता था और उसके पीछे लड़कों के कपड़े पहन बैठी उसकी गर्लफ्रेंड महिलाओं से महंगे मोबाइल फोन छिनती और यहां तक कि मोटरसाइकिल भी चुराया करती थी। लूट के सामान बाजार में अलग-अलग डिलरों को बेच दिए जाते थे।

यह दोनों पुलिस की रडार पर उस वक्त आए जब इन दोनों ने एक शख्स का iPhone छीना और पीड़ित युवक ने मायापुरी पुलिस स्टेशन में इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस ने इस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। सीसीटीवी में यह दोनों काले रंग की एक मोटरसाइकिल पर रात के वक्त घूमते हुए नजर आए। इसके बाद पीड़ित युवक ने इन दोनों की पहचान कर ली।

पुलिस के मुताबिक इन दोनों की पहचान 26 साल के राजू और 22 साल की अंजलि के रूप में हुई है। पुलिस ने इन दोनों की तस्वीरें अलग-अलग थानों को भेजी और इन्हें पकड़ने के लिए कई थानों को अलर्ट किया गया। पुलिस ने स्थानीय मुखबिरों को भी इनकी तस्वीर दिखाई और इनके बारे में सूचनाएं इकठ्ठा की।

इसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिरों की सूचना पर बीते सोमवार (19 अगस्त, 2019) को इन दोनों को कुंदन लाल चौक के नजदीक जाल बिछाकर धर दबोचा। पुलिस ने इनके पास से लूटे गए चार मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल भी बरामद किये। पूछताछ में अंजलि ने पुलिस को बताया कि उसने हाल ही में इस काम में अपने बॉयफ्रेंड की मदद शुरू की थी।

[bc_video video_id=”6037481532001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी ड्रग्स लेते हैं और जब उनके पास पैसे खत्म हो जाते हैं तो वो इस तरह की अपराधों में शामिल हो जाते हैं। अंजलि ने कबूल किया कि वो लड़कों की तरह कपड़े अपनी पहचान छिपाने के लिए पहनती थी। (और…CRIME NEWS)