Ajmer Crime News: राजस्थान के अजमेर जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। अजमेर की श्रीनगर पुलिस ने मानपुरा जंगल में एक कुएं से मिली लड़की की लाश की जांच के बाद चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक प्रेमी से बात करते पाए जाने पर एक लड़की को उसकी मां और भाई ने मिलकर कुल्हाड़ी से काट डाला था। लड़की की हत्या के आरोप में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हत्या के बाद परिवार ने ही करवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने 29 अप्रैल को मानपुरा जंगल में एक कुएं से लड़की का शव बरामद किया था। लड़की की शिनाख्त सोनू के रूप में की गई। शुरुआत में उसके परिजनों ने लड़की गैंगरेप और उसकी हत्या की आशंका जताई, लेकिन पुलिस को उसके बयानों पर शक होने लगा। लड़की के परिजनों ने तीन दिन पहले 26 अप्रैल को ही उसकी गुमशुदगी की शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस लगातार लापता लड़की सोनू की तलाश कर रही थी।
पुलिस ने लड़की की मां और भाई को गिरफ्तार किया
पुलिस टीम ने मामले की जांच के दौरान सोनू की मां शांति बेगम और उसके भाई हनीफ से अलग-अलग बातचीत की। दोनों के बयानों में विरोधाभास के बाद उनके साथ कड़ाई की गई। इसके बाद दोनों टूट गए और सच उगलने पर मजबूर हो गए। सोनू हत्याकांड में उनके कबूलनामे के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस अगली कानूनी कार्रवाई की प्रक्रियाओं में जुट गई है।
शांति बेगम और हनीफ ने क्यों ली सोनू की जान
श्रीनगर पुलिस के मुताबिक सोनू एक युवक से फोन पर बात करता थी। उसकी मां और उसके भाई इससे नाराज रहा करते थे। शांति बेगम ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि उसने अपनी बेटी सोनू को युवक से बात न करने के लिए मनाने की कोशिश की थी, लेकिन वह नहीं मानी। 26 अप्रैल को दोपहर में शांति बेगम और हनीफ ने फोन पर युवक से बात करते देखकर सोनू के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। फिर दोनों ने मिलकर शव को जंगल ले जाकर कुएं में फेंक दिया और घर लौट आए।
कैसे हुआ सोनू की हत्या के मामले का खुलासा
इसके बाद दोनों ने पुलिस स्टेशन जाकर सोनू की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखवा दी। शुरुआती जांच में पुलिस को काफी परेशानी हुई। पुलिस के मुताबिक आसपास के लोगों से पूछताछ, फोन कॉल ट्रेसिंग और शिकायत लिखवाने वाले के अलग-अलग बयानों को देखकर और लड़की की लाश मिलने के बाद परिजनों पर शक गहराया और सख्ती से पूछताछ में मामले का खुलासा हो गया।