राजस्थान के उदयपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी अस्पताल के परिसर से 13 महीने की एक बच्ची को कथित रूप से अगवा हो गई। बच्ची की मां उसके पास ही सो रही थी। हालांकि उसे बच्ची के गायब होने की जानकारी नहीं हुई। जब मां की नींद खुली तो देखा कि उसके पास से बच्ची गायब है। इसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। मामले में पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात महिला उस समय बच्ची को उठाकर ले गई जब वह अपनी मां के साथ गलियारे में सो रही थी।

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता बीती रात अपनी मां के साथ एमबी अस्पताल के बरामदे में सो रही थी तभी सुबह करीब चार बजे मां उठी तो देखा कि उसकी बेटी गायब है।

घटना की जानकारी तुरंत अस्पताल प्रशासन को दी गई और सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला कि एक महिला बच्ची को अपने साथ लेकर अस्पताल से चली गई। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि जिस महिला की बच्ची का अपहरण किया गया, वह अस्पताल में तिमारदार के तौर पर आई थी।

पुलिस उस महिला को तलाश रही है। अभी तक उस अज्ञात महिला के बारे में पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि महिला को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। वहीं बच्ची के गायब हो जाने से मां का बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले में आरोपी महिला की तलाश कर रही है।

राजस्थान में आग लगने से दो साल के बच्चे की मौत

राजस्थान के उदयपुर जिले में एक झोपड़े में आग लगने से दो साल का बच्चा जिंदा जल गया जबकि उसका भाई झुलस गया। पुलिस के अनुसार, घटना बेकरिया थाना क्षेत्र की है। मामले में पुलिस ने बताया कि उदाराम गमेती और उनकी पत्नी काम के लिए खेत गए थे तभी उनके झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई।

पुलिस के मुताबिक, इसमें दो साल का प्रवीण जिंदा जल गया, जबकि पांच साल का उसका भाई सिंगा किसी तरह बचकर बाहर निकल आया लेकिन वह घायल हो गया। पुलिस ने कहा, “आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हैं।” उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है।