उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बांगरमऊ इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव फंदे पर लटका मिला है। मृतका इसी अस्पताल में कार्यरत थी और उसने 29 अप्रैल से ही नौकरी शुरू की थी। इस मामले में पुलिस अस्पताल के चार लोगों से पूछताछ कर रही है, जबकि हॉस्पिटल के मालिक और मैनेजर फरार बताए जा रहे हैं। वहीं, युवती के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

जानकारी के अनुसार, बांगरमऊ इलाके में कानपुर-हरदोई मार्ग पर स्थित नवजीवन अस्पताल का उद्घाटन बीते 25 अप्रैल को ही हुआ था। इसी अस्पताल में काम करने वाली नाजिया (19) का शव 30 अप्रैल की सुबह अस्पताल के बगल में आरसीसी पिलर की सरिया के सहारे फांसी के फंदे से लटका मिला। स्थानीय लोगों को जब घटना का जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई।

मृतका नाजिया ने 29 अप्रैल को ड्यूटी ज्वाइन की थी। नाजिया, आसीवन थाना क्षेत्र के टिकाना गांव की रहने वाली थी। नव संचालित अस्पताल में घटी वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले में अस्पताल में काम करने वाले चार लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं, अस्पताल के मालिक और मैनेजर फरार है।

https://youtu.be/Gwkmt-__sGE

सप्ताह भर पहले ही खुले इस नए अस्पताल में युवती का शव मिलने के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। इस मामले में सूचना मिलने पर युवती के परिवार वाले भी घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। हालांकि, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र से सामने आई इस वारदात में स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू की है। वह अस्पताल कर्मियों ने लगातार पूछताछ कर रही है और हर उस एंगल से जांच कर रही है, जिससे वारदात के पीछे की कहानी पता लगाई जा सके। हालांकि, बांगरमऊ इलाके में करीब हफ्ते भर पहले ही शुरू हुए अस्पताल में इस घटना को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।