गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया, जिसका सरगना मैनेजमेंट ग्रैजुएट है। वह लोगों के साथ मारपीट करता था। साथ ही, लूटपाट की वारदात भी अंजाम देता था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले वह गाजियाबाद में अपने एक दुश्मन को जान से मारने आया था, लेकिन उसका प्लान फेल हो गया। इसके बाद उसने राजनगर एक्सटेंशन के पास एक स्थानीय शख्स के साथ मारपीट की। वहीं, उसे लूट भी लिया। पुलिस ने सोमवार (20 मई) को सरगना समेत गैंग के 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने कई वारदात अंजाम देने की बात कबूली है।
जेल से बाहर आने पर बनाई योजनाः पुलिस के मुताबिक, गैंग का सरगना मिंटू त्यागी है, जो मैनेजमेंट ग्रैजुएट है। उसके साथियों की पहचान रवि जाट, आकाश ललियाना, बंटी त्यागी, प्रिंस त्यागी, रवि शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दूसरे कॉलेज के एक पूर्व छात्र से मिंटू की दुश्मनी थी। ऐसे में उसने जेल से बाहर निकलने के बाद उसकी हत्या की योजना बनाई थी।
National Hindi News, 21 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
स्थानीय निवासी के साथ की लूटपाटः सिहानी गेट पुलिस स्टेशन के एसएचओ संजय पांडे ने बताया कि 14 मई की रात मिंटू ने अपने साथियों आकाश और रवि को फोन किया, जिनसे उसकी मुलाकात डासना जेल में सजा के दौरान हुई थी। इसके बाद गैंग के सभी सदस्य अपने प्रतिद्वंद्वी अंकुर उर्फ सीटी के राज नगर एक्सटेंशन के पीछे सिकरोदपुर स्थित घर गए, लेकिन वह घर पर नहीं था। बाद में आरोपी गैंग ने एक स्थानीय निवासी निरंजन कुमार के साथ मारपीट की और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद वह गहने और नकदी लूटकर फरार हो गए।
कई डकैती की घटनाओं को दिया अंजामः पुलिस ने लूटी गई जूलरी और 18 जिंदा कारतूस के साथ तीन पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और एक देसी हथियार भी बरामद किया है। पुलिस ने एक विटारा ब्रेजा कार भी बरामद की है जिसे संदिग्धों ने कई घटनाओं को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया था।
दो महीने पहले हुए थे जेल से रिहाः पुलिस ने बताया कि मिंटू, बंटी और रवि शहर के व्यापारी गगन खंडूजा की हत्या करने के सिलसिले में नवंबर 2017 में जेल भी जा चुके हैं। संदिग्धों ने अंबेडकर रोड पर गगन के दो पहिया वाहन को रोक दिया था और उस पर कई राउंड फायर किए थे। पुलिस के मुताबिक मिंटू, प्रिंस और रवि पर गाजियाबाद और मेरठ के विभिन्न पुलिस थानों में कुल 21 अलग-अलग अपराध के मामले दर्ज हैं।

