गाजियाबाद से वायरल हुई राजू की कहानी की चर्चा यूपी सहित कई राज्यों में हो रही है, राजू 31 साल बाद खोया हुआ बेटा बनकर लौटा और एक परिवार की भावनाओं के साथ खेल गया। मां जो सालों से अपने बेटे के मिलने की मिन्नतें मांग रही थी, उसे देखकर फूले न समाईं। बेटे को नजर ना लगे इसलिए नजर उतारने लगी। बेटे को पाकर पिता का सीना भी गदगद हो गया। घर में खुशी छा गई, मोहल्ले की औरतें मां को बधाई देने आने लगीं। भाई-बहन, बच्चे सब खुशी से झूम उठे। मां का कहना था कि यह सब भगवान हनुमान जी की कृपा से संभव हो सका है। हालांकि उस भोली मां को पता नहीं था कि जिसे अपना बेटा मानकर वह बलाएं ले रही है वह तो असल में बहरूपिया है, एक तरह से नटवर लाल जो अब तक ऐसे 9 परिवारों की भावनाओं से खेल चुका है।

वह ऐसे परिवारों को निशाना बनाता है जिनका बेटा सालों पहले खो चुका होता है। वह उस घर उनका खोया हुआ बेटा बनकर जाता है और फिर एक दिन गायब हो जाता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। राजू अब अपनी कहानी खुद पुलिस को बता रहा है।

जांच में पता चला है कि राजू यूपी, उत्तराखंड और राजस्थान के सीकर में भी खोया हुआ बेटा बनकर रह चुका है। इस तरह नौ परिवारों ने उसे अपना बेटा मानकर अपने घर में रखा है। हालांकि उसे काम करना पसंद नहीं है। वह काम नहीं करना चाहता है, इसलिए जब बात जिम्मेदारी की आती तो वह उस घर से भाग जाता है। गाजियाबाद में उसके राज से पर्दा उठा चुका है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द राजू के राज से पूरी तरह से पर्दा उठा देगी।

राजू की पोल खुल गई, पूरी कहानी जान दंग रह जाएंगे

पुलिस की जांच में राजू की कई जानकारी सामने आई है। वह राजस्थान का रहने वाला है औऱ अब तक यूपी, उत्तराखंड औऱ राजस्थान सहित कई राज्यों में खोया हुआ बेटा बन कर रह चुका है। पुलिस ऐसे कई परिवारों के संपर्क में हैं और जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस वेरिफिकेशन कर रही है। पुलिस उन सभी 9 परिवारों से संपर्क में हैं जिनके घर राजू खोया हुआ बेटा बनकर गया , वहां रहा और फिर काम की जिम्मेदारी आने पर वहां से भाग गया।

पुलिस ने राजस्थान के सीकर के परिवार से वेरिफिकेशन भी कर लिया है, पुलिस का कहना है कि राजू खुद सच बता रहा है। हालांकि उसने अपने सभी राज नहीं खोले हैं। पुलिस का कहनी है कि बचपन में ही उसके परिवार ने उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद वह राजस्थान के कई परिवारों के साथ रहा औऱ फिर एक दिन गायब हो गया।

पुलिस के अनुसार, वह जहां बेटा बन कर जाता वहां से भाग जाता क्योंकि बेटे के साथ काम की जिम्मेदारियां भी आती हैं। राजू ने इसे अपने प्लान का हिस्सा बना लिया। कई जगह सफल हुआ तो यही करने लगा। वह अपनी प्लानिंग के अनुसार, अलग-अलग घरों में खोया हुआ बेटा बनकर जाने लगा। वह कुछ साल रहता फिर गायब हो गया। हालांकि अब सोशल मीडिया के जमाने में यूट्यूब पर आए एक कमेंट की वजह से वह पकड़ा गया। लोग राजू की कहानी जानकर दंग है, आपकी क्या राय है?

Delhi Triple Murder: चीखें न निकले, न खून बहे…, बेटे ने शातिर तरीके से की पूरे परिवार की हत्या, घूमकर लौटा और… डरा रही कत्ल की कहानी