गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में स्थित एक हाईराइज सोसायटी में मंगलवार (3 दिसंबर) तड़के करीब 5 बजे दर्दनाक घटना हुई। इंदिरापुरम के वैभव खंड में पति-पत्नी और एक अन्य महिला ने 2 बच्चों को गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद तीनों ने सोसायटी की 8वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। लोगों का कहना है कि मरने वाली एक अन्य महिला मृतक शख्स की दूसरी पत्नी बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आर्थिक तंगी की वजह से यह कदम उठाने का जिक्र है।
बच्चों के साथ मरा हुआ मिला खरगोश: पुलिस के मुताबिक, मृतक की शिनाख्त गुलशन के रूप में हुई है। वहीं, महिलाओं के नाम परवीन और संजना बताए जा रहे हैं। परवीन और गुलशन पति-पत्नी थे, जबकि संजना को गुलशन की दूसरी पत्नी बताया जा रहा है। बच्चों की पहचान रितिक और रितिका के रूप में हुई है। जांच के दौरान पुलिस को बच्चों के साथ एक खरगोश भी मरा हुआ मिला।
Hindi News Today, 03 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
सुसाइड नोट में कई लोगों पर लगाया आरोप: पुलिस के मुताबिक, मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जो दीवार पर चिपकाया गया था। उसके पास 500 रुपए का नोट व कुछ बाउंस चेक भी दीवार पर लगे मिले। पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि सुसाइड नोट में सोसायटी के कुछ लोगों का भी नाम लिखा है।
पहले गला घोंटा, फिर चाकू से रेत दिया: पुलिस का मानना है कि कपल किसी भी हालत में नहीं चाहते थे कि परिवार का कोई भी सदस्य जीवित बचे। इसके लिए उन्होंने पहले 14 साल के बेटे रितिक का गला घोंटा। इसके बाद उसे चाकू से रेत दिया गया। वहीं, बेटी रितिका को भी इसी तरह मार डाला गया।
https://youtu.be/kXT2lfgvKog
आर्थिक तंगी के चलते किया सुसाइड?: पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें घटना को अंजाम देने की वजह आर्थिक तंगी बताई गई है। गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला आर्थिक तंगी से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल, जांच की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा।