अरबपति कारोबारी गौतम सिंघानिया ने पिछले हफ्ते शादी के 32 साल बाद पत्नी नवाज से अलग होने का ऐलान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि दोनों ने अलग-अलग रास्ता अपनाने का फैसला कर लिया है।

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रेमंड लिमिटेड के चेयरमैन गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी ने उन पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। नवाज मोदी के अनुसार, दो महीने पहले सिंघानिया ने गुस्से में आकर उन्हें लात-घूसे मारे थे। मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि सिंघानिया ने उस वक्त उनकी बेटी को भी पीटा था। नवाज़ ने दावा है कि यह घटना 9 सितंबर को हुई थी।

यह तीसरी बार था जब सिंघानिया ने उन पर हाथ उठाया था। मोदी का कहना है कि पति लगभग 15 मिनट तक उन्हें मारते रहे। बता दें कि नवाज मोदी ने अपने पति पर ये आरोप सेपरेशन के बाद लगाया है। हालांकि बिजनेस मैन ने इन आरोपों से इनकार कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, वे इन आरोपों के खिलाफ कानूनी सहारा ले सकते हैं।

सिंघानिया ने कमेंट करने से किया इनकार

रिपोर्ट के अनुसार, सिंघानिया ने कहा है कि मैं अपनी बेटियों और अपने परिवार की गरिमा को बनाए रखने के लिए किसी भी तरह का कमेंट नहीं करना चाहता। उनका कहना है कि कृपया मेरी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें। इससे पहले खबर आई थी कि नवाज मोदी ने सिंघानिया की संपत्ति का 75% हिस्सा मांगा है।

अलग होने को लेकर नवाज मोदी ने शर्त रखी है। शर्त में उन्होंने 1.4 बिलियन डॉलर (करीब 11,620 करोड़ रुपये) की कुल संपत्ति में 75% की हिस्सेदारी बेटी निहारिका, निशा और अपने लिए मांगी है। इस तरह से नवाज मोदी ने तलाक के एवज में सिंघानिया परिवार से 8,745 करोड़ रुपए की मांग की है।

बता दें कि सिंहानिया ने सॉलिसिटर नादर मोदी की बेटी से 1999 में शादी की थी। उनकी दो बेटियां हैं। अभी सिंहानिया की उम्र 58 साल है।
इस खबर ने कई लोगों को चौंका दिया है। सिंहानिया की कुल संपत्ति लगभग 11,000 करोड़ रुपये बताई जाती है। देखना है कि दंपत्ति के बीच का यह मामला कहां जाकर खत्म होता है।