लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के बंगले पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। गैंग की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया है। जिसमें दावा किया गया कि गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा वाले बंगले पर गोली गैंग ने चलवाई है। गैंग का दावा है कि यह तो सिर्फ टीजर थी। अगर सिंगर ने सलमान खान की तरीफ करनी नहीं छोड़ी तो उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी।

बता दें कि घटना कनाडा के वैंकूवर में व्हाइट रॉक के पास हुई। बिश्नोई का कहना है कि यह गिप्पी के लिए सिर्फ चेतावनी थी। अगर उन्होंने सलमान भाई-सलमान भाई कहना और उनकी तारीफ करनी बंद नहीं की तो अंजाम बुरा होगा। वहीं अब घटना के बाद सिंगर गिप्पी ने कहा है कि उनके पास बिश्नोई गैंग की तरफ से कभी कोई फोन नहीं आया। मेरी सलमान खान से कोई दोस्ती नहीं है।

बिश्नोई गैंग की तरफ से किए गए इस पोस्ट में सलमान को भी धमकी दी गई है। कनाडा मीडिया ने ग्रेवाल का नाम लिए बिना गोलीबारी की घटना पर कहा है कि एजेंसियां जांच कर रही हैं। हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

सलमान खान को दी चेतावनी

बिश्नोई गैंग ने एक फेसबुक पोस्ट में सलमान खान को चुनौती देते हुए कहा कि देखते हैं कि अब वे अपने भाई ग्रेवाल को कैसे बचाते हैं।
बिश्नोई गैंग ने ग्रेवाल को धमकी देते हुए अपनी पोस्ट में लिखा कि सिद्धू मूसेवाला के निधन पर आपने जो रिएक्शन दिया उसके बारे में हमें खबर है। आपने सिद्धू मूसेवाला की मौत पर काफी शोक व्यक्त किया है। आप हमारी रडार पर हैं। यह तो सिर्फ टीजर था। आप किसी भी देश में चले जाएं इस बात का ध्यान रखें कि मौत के लिए किसी वीजा की जरूरत नहीं होती है।

सदमे में हैं पंजाबी इंडस्ट्री के लोग

ग्रेवाल के घर पर हुए हमले और पोस्ट में बिश्नोई गैंग की धमकी के बाद पंजाब सिंगर सदमे में हैं। लोग गिप्पी ग्रेवाल की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं। बता दें कि पिछले तीन महीनों में बिश्नोई का कनाडा में अपने दुश्मनों के ऊपर यह दूसरा हमला है। सितंबर में आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर के करीबी सुखदुल सिंह उर्फ ​​सुक्खा दुनेके की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बिश्नोई गैंग बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। गैंग का कहना है कि सलमान खान ने काले हिरण को मारकर उनके समुदाय का अपमान किया है। उन्होंने सलमान खान से कहा था कि वे मंदिर में जाकर माफी मांगे। वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार हो जाएं।