राजस्थान में गैंगस्टर कुलदीप जघीना की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उसे पेशी के लिए पुलिस कस्टडी में जयपुर जेल से भरतपुर कोर्ट ले जाया जा रहा था। रास्ते में भरतपुर के अमोली टोल प्लाजा पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने पुलिस की आंखों में मिर्ची झोंक दी और कुलदीप जघीना को गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। इस तरह पुलिस कस्टडी में बुधवार को कुलदीप जघीना की हत्या हो गई। घटना के बारे में सुनकर लोगों को अतीक अहमद हत्याकांड की याद आ जा रही है। माफिया अतीक और अशरफ को भी तीन आरोपियों ने पुलिस की मौजूदगी में गोली मारी थी।
जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर हुआ हमला
दरअसल, बदमाशों ने जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर अमोली टोल प्लाजा के पास इस घटना को अंजाम दिया। रिपोर्ट के अनुसार, इस हत्या में प्रतिद्वंद्वी गिरोह के लोग शामिल थे। फिलहाल भरतपुर एसपी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा है कि मालमे में आगे की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार, कई गोली लगने से जघीना की मौके पर ही मौत हो गई थी। असल में जगीना को भाजपा नेता कृपाल सिंह जगीना हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया था।
बदमाशों ने पहले पुलिस की आंखों में झोंकी मिर्ची फिर चलाई गोली
रिपोर्ट्स के अनुसार, जयपुर पुलिस की टीम जघीना को सरकारी बस से भरतपुर ले जा रही थी। इसी बीच अमोली टोल प्लाजा के पास बदमाशों ने पुलिस की आंखों में मिर्ची झोंक दी और जघीना पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाशों ने जघीना पर करीब 8-10 राउंड फायरिंग की। जिससे जघीना की मौके पर मौत हो गई।
इसके बाद पुलिस ने जघीना के शव को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मौके घटनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। दरअसल, कुछ दिनों पहले ही भाजपा नेता कृपाल सिंह हत्याकांड मामले में भरतपुर पुलिस ने गोवा पहुंचने से कुछ घंटे पहले कुलदीप सिंह जघीना समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जघीना को पकड़ने के लिए महाराष्ट्र की कोल्हापुर पुलिस का सहयोग मिला था। इसी मामले में पेशी के लिए पुलिस जघीना कोर्ट ले जा रही थी। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।