दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में एक मरीज ने वरिष्ठ न्यूरोसर्जन पर कथित रूप से चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, 21 साल के मरीज का सर गंगाराम अस्पताल में न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के अध्यक्ष डॉ. सतनाम सिंह छाबरा की निगरानी में इलाज चल रहा है। मरीज मंगलवार को परामर्श के लिए डॉ. छाबरा से मिला था।
रिपोर्ट के अनुसार, मरीज की पहचान बिहार निवासी राजकुमार के तौर पर हुई है जो अचानक गुस्से में आ गया और उसने अपनी जेब से चाकू निकालकर चिकित्सक पर हमला कर दिया।वह जेब में चाकू छिपाकर लाया था।
पुलिस ने बताया कि अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों के तुरंत दखल देने से चिकित्सक को कोई गंभीर चोट नहीं आई। मरीज को काबू में कर लिया गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामले में पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि घटना में सर्जन के अंगूठे पर हल्की चोट आई है। फिलहाल सर्जन की शिकायत पर चिकित्सकों के खिलाफ हिंसा की रोकथाम और चिकित्सा संस्थान विधेयक, 2018 के तहत मरीज के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
डॉक्टर ने पैर की जगह कर दिया पेट का ऑपरेशन
यूपी के लखीमपुर खीरी से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक मरीज अस्पताल में पैर का ऑपरेशन कराने गया था। हालांकि डॉक्टर ने उसके पैर की जगह पेट का ऑपरेशन कर दिया। इसके बाद यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मामला शहर की निघासन रोड स्थित अपोलो अस्पताल का है। खबर वायरल होने के बाद सीएमओ ने टीम भेजकर अस्पताल में ताला लगवा दिया।
इस मामले में लखीमपुर खीरी के सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता का कहना है कि मीडिया में यह खबर सामने आ रही थी कि शहर के एक अस्पताल ने गलत ऑपरेशन किया है। हमने वहां अधिकारियों को जांच के लिए भेजा था। फिलहाल अस्पताल को सील कर दिया गया है ताकि आगे की जांच की जा सके। जांच के निष्कर्षों के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।