दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। पुलिस इस दौरान चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी। सिक्योरिटी इतनी टाइट होगी कि चिड़िया भी पंख नहीं मार पाएगी। हालांकि G20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली में चोरी की घटना सामने आई है। दरअसल, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने सोमवार को जी20 सौंदर्यीकरण अभियान के तहत दिल्ली गेट चौराहे पर स्थापित एक फव्वारे से दो नोजल की चोरी की सूचना दी। पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने कहा कि परियोजना की देखरेख करने वाले ठेकेदार ने दो नोजल की चोरी के संबंध में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है, उम्मीद है कि पुलिस कार्रवाई करेगी।
PWD ने 50 से अधिक शिकायतें दिल्ली पुलिस को भेजी हैं
दरअसल, हाल ही में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मूर्तियों के साथ फव्वारे का अनावरण किया था। चोरी एक ऐसी समस्या है जिससे PWD पिछले कई सालों से जूझ रहा है लेकिन इसका कोई खास समाधान नहीं निकला है। पिछले कुछ दिनों से विभाग G20 के लिए कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। PWD अधिकारियों ने लगभग 50 से अधिक शिकायतें दिल्ली पुलिस को भेजी हैं।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “एक महीने पहले विभाग ने हमें जी20 शिखर सम्मेलन के सौंदर्यीकरण अभियान की सामग्रियों के बारे में सूचित किया था। जिनके चोरी होने का खतरा है। हमने अपने कर्मियों को सतर्क रहने के लिए कहा है।”
रिपोर्ट के अनुसार, सामानों की सुरक्षा और चोरी को रोकने के लिए PWD ने गार्ड और माली की नियुक्ती की है लेकिन फिर भी परेशानी बनी हुई हैं। PWD के अनुसार, सबसे अधिक तार, लाइटें, पाइप, ग्रिल और इलेक्ट्रानिक सामान की चोरी होती है। अब देखना है कि चोरी के मामले को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस क्या इंतजाम करती है।
फूड लवर्स के लिए बुरी खबर! 8 से 10 तारीख तक ऑनलाइन फूड डिलवरी रहेगी बंद
8 सितंबर से 10 के बीच कई इलाकों में आवाजाही को लेकर भी दिल्ली पुलिस ने एड्वाइजरी जारी की है। इस दौरान ऑनलाइन फूड डिलीवरी पर भी पूरी तरह प्रातिबंध रहेगा। स्पेशल पुलिस कमिश्नर एसएस यादव ने जानकारी साझा करते हुए कहा, “समिट के दौरान दिल्ली में फूड डिलीवरी, घर पर खाना मंगाने की सुविधा को बंद किया जाएगा। कई इलाकों में यातायात व्यवस्था को देखते हुए यह फैसला लिया जा रहा है।”