सुपस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जेल की सीखचों के पीछे तक पहुंचाने वाले एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की छवि एक सख्त अधिकारी की है। सामने चाहे कितना ही बड़ा सेलिब्रिटी क्यों ना हो, समीर वानखेड़े बिना किसी के दबाव में आए अपना काम करते हैं। समीर वानखेड़े के नेतृत्व में ही एनसीबी ने कई बड़े सेलिब्रिटी पर कार्रवाई की है। समीर ने 2 अक्टूबर को एक क्रूज पर एक पार्टी में छापेमारी के बाद आर्यन को गिरफ्तार किया था। ड्रग्स के मामलों में समीर का खबरियों का जबरदस्त नेटवर्क है।

सुशांत सिंह राजपूत के मामले के बाद एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े सुर्खियों में आए थे। अनूठी वर्किंग के लिए मशहूर समीर वानखेड़े रिया चक्रवर्ती से लेकर आर्यन खान जैसे कई सिलेब्रिटीज ड्रग्स के चक्कर में जेल की हवा खा चुके हैं। समीर ने ही मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी रहते हुए शाहरुख खान पर ऐक्शन लिया था। उन पर 1.5 लाख की कस्टम ड्यूटी का फाइन लगा था। अनुराग कश्यप, विवेक ओबराय, मीका सिंह और राम गोपाल वर्मा जैसी हस्तियों को समीर दिन में तारे दिखा चुके हैं। समीर के पिता पुलिस अधिकारी रहे। सुशांत मामले में उन्हें एनसीबी में लाया गया था।

समीर के एनसीबी में आने से पहले यहां एक ढर्रे पर काम चल रहा था। एजेंसी केवल नशीली दवाओं के कारखानों पर ही निगाह रखती थी। लेकिन समीर ने ड्रग्स का सेवन करने वालों को भी अपने निशाने पर लिया। मुंबई पुलिस के एक अफसर कहते हैं कि उनके महकमे के सिपाही भी ड्रग्स का सेवन करने वाले लोगों को एक्शन नहीं लेते। उनका मानना है कि यह छोटा-मोटा काम है। अलबत्ता समीर ने इसके पीछे जाकर बड़े-बड़े कारनामे किए। समीर का कहना है कि कम मात्रा में ड्रग्स इस्तेमाल करने वालों को पकड़ने के बाद उनके जरिए बड़े स्तर पर इसका धंधा करने वालों को पकड़ा जा सकता है।

समीर पर बॉलीवुड में एक खास वर्ग को टारगेट किए जाने के भी आरोप लगते रहे हैं। रिया चक्रवर्ती के केस में पकड़े गए धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े क्षितिज प्रसाद ने भी आरोप लगाया था कि वानखेड़े ने कहा था कि वह उसे छोड़ देंगे अगर वह अपने बयान में करण जौहर का नाम ले। हालांकि वानखेड़े ने ऐसे सभी आरोपों से इनकार किया था। एनसीबी ने समीर के आने के बाद सितंबर 2020 से फरवरी 2021 तक 30 ऐसे मामले दर्ज किए जिनमें ड्रग्स की बेहद मामूली मात्रा जब्त की गई थी।

समीर और उनकी टीम को गृह मंत्रालय की ओर से बेहतरीन काम करने के लिए मेडल भी दिया जा चुका है। हालांकि वह विवादों से परे भी नहीं हैं। वानखेड़े पर आरोप लगाने वाले एनसीपी के नेता नवाब मलिक के बेटे समीर खान को भी एनसीबी ने ड्रग्स से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था। समीर को लगभग 6 महीने बाद जमानत पर रिहा किया गया था। कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने भी आरोप लगाया है कि वानखेड़े बीजेपी के इशारे पर काम करते हैं। हालांकि एनसीबी ने ऐसे किसी भी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

समीर वानखेड़े ने बताया कि कई बार सेलेब्रिटीज उनसे बहस करते है। कई बार उन्हें सीनियर्स से शिकायत करने की धमकी भी देते है। समीर के दो साल के कार्यकाल में एनसीबी ने 87 करोड़ रुपये का राजस्व भी सरकारी खजाने में जोड़ा। एनसीबी टीम ने इस साल 94 मामले दर्ज किए हैं। यह संख्या 2019 के 35 मामलों और 2018 के 25 मामलों से बहुत अधिक है।