लखनऊ में दोस्त ही कातिल निकला। यहां एक दोस्त ने शख्स को पहले शराब पिलाई फिर ईंट से मारकर उसकी हत्या कर दी। दरअसल, मृतक के पास पैसे थे जिसे देखकर दोस्ती की नीयत खराब हो गई। उसने पैसे लेने की खातिर दोस्त की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने शव पर पेट्रोल छिड़ककर जला गिया। इसके बाद उसने पैसे लिए औऱ वहां से फरार हो गया। हालांकि घटना स्थल से पुलिस ने मृतक की चप्पल बरामद दी जिसकी मदद से आरोपी का पता लगा लिया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि उसने पैसे लूटने के खातिर दोस्त ही हत्या कर दी।
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ के थाना बंथरा क्षेत्र का रहने वाला 32 साल की सनी बैंक में एक लाख रुपये जमा करने गया था मगर शाम तक वह घर नहीं लौटा। परिजनों को उसकी चिंता होने लगी। सनी के पिता अवधेश सिंह ने बेटे को खोजना शुरू कर दिया। शाम को गांव के पास ही उसकी बाइक मिली। इसके बाद घरवालों को शक हुआ औऱ उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की देर रात बिजनौर रोड पर जंगल में सनी की अधजली लाश मिली। पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सनी के परिवार वालों ने जब यह खबर सुनी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
इस मामले में पुलिस ने कहा कि सनी की हत्या पैसों के लालच में हुई। पुलिस ने आगे कहा कि सनी अपने दोस्त दुर्गेश के साथ 9 अगस्त को घर से निकला था। दोनों पूरे दिन साथ रहे। सनी ने एक मोबाइल खरीदी फिर दोनों ने ढाबे पर खाना खाया। उन्होंने 8000 रुपये की स्मैक और शराब पी।
इसी बीच दुर्गेश की नजर सनी के पास रखे पैसों पर पड़ी। पैसे देखकर उसके मन में लालच आ गया। उसने ये पैसे लेने की खातिर ही ईंट से मारकर सनी की हत्या कर दी। सनी की पहचान छिपाने के लिए उसने बाइक से पेट्रोल निकाला और शव के ऊपर छिड़क दिया। इसके बाद उसने शव को जला दिया। वह पैसे लेकर वहां से भाग गया। घटना स्थल पर सनी की चप्पल पड़ी थी। इससे सनी की पहचान हो गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में DCP साउथ जोन विनीत जायसवाल के ने कहा कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने पैसे लूटने के बाद शव को पेट्रोल डालकर जला दिया था। फिलहाल उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।