दिवाली की रात राजधानी के करोल बाग इलाके में बदमाशों ने 45 वर्षीय फ्रांसीसी नागरिक से 47000 यूरो लूट लिए। पुलिस ऑफिसर बनकर आए बदमाशों ने उसके पास ड्रग्स होने की आशंका जताई थी। हाल ही में इसी इलाके में एक अनाज व्यापारी के कर्मचारी से 1.10 करोड़ रुपए लूटने के कुछ ही दिन बाद यह घटना हुई। इस घटना में बदमाश इनकम टैक्स और क्राइम ब्रांच अधिकारी के रूप में आए थे।

ड्रग्स की जांच के नाम पर विदेशी को रोके : मोरक्को के रहने वाले यूसेफ के पास फ्रांस की नागरिकता है। पुलिस के अनुसार वह हाल ही में ब्राइडल ड्रेसेस लेने दिल्ली आए थे। रविवार की रात वह करोल बाग के चन्ना मार्केट स्थित होटल लौट रहे थे। तभी एक सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी से तीन बदमाश आए और उनसे बोले, “आपके पास ड्रग्स होने की सूचना मिली है। आप अपना बैग चेक कराइए।” यूसेफ ने इसका विरोध किया, तो वे जबरन बैग चेक करने लगे। इस दौरान बदमाशों ने उसे बातों में उलझाकर उसका पासपोर्ट और पर्स में रखे 47000 यूरो निकाल लिए और फरार हो गए।

Hindi News Today, 29 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

ऑफिसर बनकर लूट रहे बदमाश : सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी मंदीप सिंह रंधावा ने बताया, “करोल बाग इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इन दिनों बदमाश अधिकारी बनकर आ रहे हैं और किसी की भी चेकिंग करने लगते हैं। दिल्ली में हाल के दिनों इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं। पुलिस ऐसे लोगों पर खास तौर पर नजर रख रही है। ”

अनाज व्यापारी को भी लूटा था : गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली के करोलबाग इलाके में ही एक अनाज व्यापारी के कर्मचारी से कुछ बदमाशों ने खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताकर जांच पड़ताल के नाम पर 1.10 करोड़ रुपए ठग लिए थे। विदेशी नागरिक के साथ दिवाली की रात हुई घटना से कुछ ही दिन पहले वह घटना हुई थी। दोनों घटनाएं करोल बाग इलाके में ही हुई थी।