बेंगलुरु के नेलमंगला तालुक में कंबालु मठ के मंहत के साथ धोड़ाधड़ी का मामना सामने आया है। एक लड़की ने सोशल मीडिया पर मंहत से दोस्ती की और लगभग 48 लाख की ठगी कर ली। इस मामले में अब महंत ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसके बाद ही मामले का खुलासा हुआ।

31 साल के चेन्नावीरा शिवाचार्य स्वामी ने 30 अप्रैल को डोब्बासपेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके अनुसार, वे 2020 में पहली बार वर्षा नाम की महिला से फेसबुक पर मिले थे। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे का नंबर लिया था। दोनों घंटों फोन पर बातें किया करते थे। वे एक-दूसरे वीडियो कॉल भी किया करते थे। हालांकि वर्षा ने कभी अपना चेहरा नहीं दिखाया।

महंत के अनुसार, वर्षा ने बताया था कि वह मेंगलुरु की रहने वाली है और बेंगलुरु में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही है। उसने खुद को अनाथ बताया था और आध्यात्म की तरफ झुकाव होने का दावा किया था। इसके बाद वर्षा ने मंहत से अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए पैसे मांगे। उसने कहा कि पैसे उसकी दोस्त मंजुला के बैंक खाते में जमा कर दिए जाएं। वर्षा ने बताया था कि उसके पिता ने उसे 10 एकड़ जमीन दी थी। वह उस जमीन को कम पसों में मठ को बेचना चाहती है। इसके बाद महंत ने 10 लाख रुपये मंजुला के खाते में जमा कर दिए।

महंत ने दर्ज एफआईआर में कहा है कि अक्टूबर 2022 में मंजुला ने उससे संपर्क किया और कहा कि पिता की वसीयत को लेकर वर्षा औऱ उसके रिश्तेदारों में विवाद हो गया जिसके बाद उसके सिर में काफी चोटें आई हैं। मंजुला ने वर्षा के इलाज के लिए साधु से 37 लाख रुपये मांगे।

संत ने कहा कि उसे शंका हुई कि कुछ तो गलत हो रहा है। इसके बाद उसने अपने कुछ परिचित लोगों को अस्पताल भेजा जहां वर्षा को भर्ती कराया गया था। उन लोगों ने संत को बताया कि अस्पताल में वर्षा नाम की कोई मरीज नहीं है। इसके बाद संत को एहसास हुई कि उसके साथ धोखा हुआ है। इसके बाद वह मंजुला से मिला औऱ अपने पैसों की मांग करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी।

महिला की दोस्त ने भी महंत से मांगे पैसे

दूसरी ओर मंजुला ने दावा किया कि उसने वर्षा के अस्पताल का बिल चुकाने के लिए 55 लाख का उधार लिया था। उसने संत से कहा कि वह उसके खाते में 55 लाख रुपये जमा करे वरना वह सुसाइड करके उसका नाम फंसा देगी। संत के अनुसार, 23 अप्रैल 2023 को शाम साढ़े छह बजे के करीब छह महिलाएं और एक पुरुष इनोवा से मठ पहुंचे। उन्होंने खुद को मंजुला, अवनिका, कावेरी, रश्मि, मीनाक्षी, प्रेमा और प्रदीप बताया।

उन्होंने कहा कि संत को 55 लाख रुपये मंजुला को देने होंगे। उन्होंने संत को गाली दी और नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। उन्होंने संत को माफी मांगने पर मजबूर किया और उसका एक वीडियो बना लिया। उन्होंन वीडियो वायरल करने की धमकी देकर संत से 50 हजार रुपये ले लिए। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।