ब्यूटी क्वीन बनकर उन्होंने शोहरत तो बहुत कमाई लेकिन पैसों की खातिर अश्लील तस्वीरें का सौदा करने की वजह से उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई। हम बात कर रहे हैं साल 2014 में Mrs. Orange County का ताज पहनने वाली मेघन ब्रियाना अल्ट की। साल 2014 के ही जून के महीने में ब्रियाना आल्ट ने Mrs. California 2014 Pageant में भी हिस्सा लिया था।इसके बाद से ही मेघन ब्रियाना अल्ट ब्यूटी क्वीन के नाम से मशूहर हो गईं।
लेकिन साल 2017 में उन्हें चाइल्ड पोर्नोग्राफी के लिए दोषी पाते हुए अदालत ने 300 दिनों के लिए जेल की सजा सुनाई। इसके अलावा उन्हें 3 साल के लिए Probation पर भी रखा गया था। उन्हें सामुदायिक सेवा करने और बाल अपराध के खिलाफ प्रशिक्षण हासिल करने का फरमान भी अदालत ने सुनाया था।
ब्यूटी क्वीन को अदालत से सजा मिलने की खबर ने सबको चौंका दिया था। मेघन ब्रियाना अल्ट पर आरोप था कि उन्होंने 4 साल की मासूम बच्ची की गंदी तस्वीरें लेकर उसे पैसों के लिए बेच दिया। आरोपों के मुताबिक ब्रियाना अल्ट ने अपने मोबाइल से पैसों और तोहफों के लिए इस तस्वीर का सौदा कई लोगों से किया। 1 जनवरी 2015 से लेकर 7 अक्टूबर 2015 तक ब्रियाना अल्ट ने मासूम बच्ची की अश्लील तस्वीरें बेची। हैरानी की बात यह भी है कि यह मासूम, ब्यूटी क्वीन की ही रिश्तेदार थी।
साल 2015 में जब Naval Criminal Investigative Service को विभिन्न जगहों पर इन तस्वीरों के सौदे के बारे में जानकारी मिली तो जांचकर्ता अलर्ट हो गए। जांच के दौरान पुलिस ने ब्यूटी क्वीन ब्रियाना अल्ट को साल 2015 के अक्टूबर के महीने में गिरफ्तार भी कर लिया। पुलिस ने उस वक्त बताया था कि उन्हें विश्वास है कि ब्यूटी क्वीन ऑनलाइन अश्लील सर्विस देने वाली साइटों के लिए विज्ञापन देती थीं।
कई बार उन्होंने पैसों के लिए इन ऑनलाइन साइटों पर भी बच्ची की तस्वीरें बेच दी। हैरानी की बात तो यह भी है कि अल्ट के पति को भी उनकी इन हरकतों के बारे में उस वक्त कुछ भी नहीं पता नहीं चल सका था। बता दें कि मेघन अल्ट को पकड़ने के लिए पुलिस ने उनके मोबाइल फोन को सर्विलांस पर डाला था और सैन डियागो से उन्हें पकड़ा गया था। उनके फेसबुक पेज के मुताबिक उन्होंने स्वास्थ्य से जुड़ी एक कंपनी ‘Young Living Essential Oils’ के लिए भी काम किया है। (और…CRIME NEWS)