Annapurna Girls Hostel, Greater Noida Fire News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थिस अन्नपूर्णा हॉस्टल में गुरुवार को AC फटने से आग लग गई। हॉस्टल में जब आग लगी उस वक्त कथित तौर पर वहां करीब 160 छात्राएं मौजूद थीं। आग लगने की खबर के छात्राओं के बीच दहशत फैल गई।

बचने के लिए छात्राएं इधर-उधर भागने लगीं। इस दौरान कई छात्राएं हॉस्टल के सेकेंड फ्लोर से कूद गईं। छात्राओं के दूसरी मंजिल से कूदने का भयावह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

एसी का कंप्रेशर फटने से लगी आग

हिंदूस्तान की रिपोर्ट के अनुसार आग लगने की सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने हॉस्टल के अंदर फंसी 160 छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं, करीब एक घंटी की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी अनुसार एसी का कंप्रेसर फटने से आग लगी थी।

यह भी पढ़ें – मेले में घूम रहा था कपल, झूले पर की ऐसी हरकत, लोगों ने तुंरत उतारा नीचे और फिर…, हैरान कर रहा मामला

यहां देखें वायरल वीडियो –

दमकल विभाग के मुताबिक, नॉलेज पार्क स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में गुरुवार की शाम करीब 5:25 बजे आग लगने की सूचना मिली। ऐसे में फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई।

यह भी पढ़ें – बिहार : पत्नी की पढ़ाई के लिए दिन-रात मेहनत करता रहा पति, सरकारी नौकरी लगते ही बीवी नाबालिग आशिक के साथ हुई फरार

रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने से हॉस्टल में काफी धुआं फैल गया था। इस वजह से अंदर फंसी लड़कियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हालांकि, अग्नि शमन की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और सीढ़ियों के रास्ते अंदर फंसी 160 छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला।

दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। अंदेशा जताया जा रहा है कि हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में लगे एसी का कंप्रेसर फटने से आग लगी होगी। हालांकि, फायर विभाग द्वारा आग लगने के सटीक कारण का अभी पता लगाया जा रहा है।

घटना का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि लड़कियां पहले बालकनी से एसी के ऊप चढ़ती हैं और फिर नीचे छलांग लगा देती है। वहां एक सीढ़ी भी रखी हुई दिखाई दे रही है।