छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक तांत्रिक द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर 21 लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार तांत्रिक विजय पटेल ने अपर कलेक्टर एमएल घृतलहरे के साथ मिलकर इस ठगी को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि तांत्रिक ने झाड़-फूंक के नाम पर पीड़ितों से कई बार पैसे भी ऐंठे हैं। वहीं इस ठगी के बाद तत्कालीन अपर कलेक्टर को शासन ने निलंबित भी कर दिया है। बता दें कि पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भूत-प्रेत का साया बताकर लगाया चूनाः बताया जा रहा है कि यह मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र के ऊंचडीह चौकी का है। पुलिस के अनुसार तांत्रिक ने दिलीप सिंह (22) और शिवाराम सिंह (45) नामक दो भाईयों को ठगा है। पुलिस ने बताया कि शिवाराम की बेटी के पेट में दर्द रहता था जिसे दिखाने के लिए उसकी पत्नी तांत्रिक पटेल के पास गई थी। पुलिस ने यह भी बताया कि घर में भूत-प्रेत और परिवार वालों की जान का खतरा बताकर तांत्रिक ने पैसे मांगे थे। पीड़ितों का यह भी आरोप है कि वह भूत-प्रेत का भय दिखाकर अलग अलग तरीकों से पैसें ठगता था।

National Hindi News, 05 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Bihar News Today, 05 July 2019: बिहार की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर भी दिया झांसाः पुलिस ने बताया कि तांत्रिक पीड़ितों को भूत-प्रेत के नाम पर डरा कर और उनकी कमजोरी का फायदा उठाकर उन्हें लूटता था। बताया जा रहा है कि तांत्रिक ने पीड़ित के बेटे को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और अपर कलेक्टर के साथ मिलकर लूटने का प्लान बनाया। तांत्रिक ने पीड़ितों को कहा कि कलेक्टर उसका पहचान का है और उसे आसानी से सरकारी नौकरी दिला देंगा। बता दें कि पीड़ितों को नौकरी दिलाने की पुष्टी खुद कलेक्टर ने भी की थी। पुलिस के अनुसार ऊर्जा विभाग में नौकरी के नाम पर तांत्रिक ने पहले 40 हजार रुपए लिए फिर 1 लाख रुपए ऐंठे। पैसे मिलने के बाद उसकी लालच और बढ़ गई और उसने तरह तरह के हथकंडे अपनाकर उनका घर गिरवी रखवाकर 21 लाख 50 हजार रुपए ले भी लिए। पीड़ितों को जब उनके साथ धोखा होने का एहसास हुआ तो उन लोगों ने पुलिस में इसकी शिकायत की।