मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बड़ी अजीब घटना समाने आई है। यहां एक पिता पर आरोप लगा है कि उसने बेटी की शादी के नाम पर एक लाख रुपये और 9 भैसें ले लिए। इन भैंसों की कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये है। लड़के के बड़े भाई का कहना है कि पिता ने अपनी बेटी की शादी करने के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी की है। पहले वह बेटी की शादी के लिए तैयार था, उसने बेटी की शादी उसके छोटे भाई से करने के लिए एक लाख रुपये और 9 भैसें ले ली फिर अपनी बात से मुकर गया।

इसके बाद होने वाले दूल्हे के बड़े भाई को पता चला कि उसका कोई बेटी शादी के लायक है ही नहीं। उसकी बेटियां हैं मगर सभी की उम्र 18 साल से कम है। वह जानबूझकर लोगों को अपनी जाल में फंसाता था। ऐसा उसने लड़के के बड़े भाई से पैसे ऐंठने के लिए किया। दूल्हे के बड़े भाई को जब पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

उसे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर अब वह करे तो क्या करे? पहले तो पीड़ित ने लड़की के पिता से बात की मगर जब बात नहीं बनी तो वह थाने पहुंचा और अपने साथ हुई धोखाधड़ी की बात पुलिस को बताई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और उससे पैसे और भैसें लेकर पीड़ित को लौटा दिया।

असल में ग्वालियर के गोट पुरा गांव के रहने वाले कृष्ण सिंह गुर्जर ने भंवरापुरा थाने में अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने कहा कि वह अपने छोटे भाई की शादी करवाना चाहता था। उसने अपने भाई की शादी करीब एक साल पहले घनश्याम सिंह गुर्जर की बेटी के साथ तय की थी। तब उसे पता नहीं था कि घनश्याम की कोई बेटी बालिग ही नहीं है। रिश्ता तय होने के बाद घनश्याम सिंह ने उससे रूपये औऱ भैसें मांगी।

इस साल शादी होनी थी मगर एक हफ्ता पहले जब कृष्ण सिंह ने रोका करने को कहा तो वह अपनी बात से पलट गया। उसने शर्त रखी कि जब उसे 9 भैसें और एक लाख रुपये मिलेंगे तभी वह अपनी बेटी की शादी कराएगा। इसके बाद कृष्ण सिंह ने उसकी सारी शर्ते मान लीं। मगर इसके बाद भी घनश्याम पलट गया। उसने कहा कि जो करना है कर लो मैं अपनी बेटी की शादी नहीं कराउंगा। इसके बाद जब उसने घनश्याम सिंह के रिश्तेदारों से पूछताछ की तो पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है, क्योंकि घनश्याम सिंह की कोई बेटी शादी करने के लायक ही नहीं है।