महाराष्ट्र के जालना जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शनिवार (28 सितंबर) को 30 वर्षीय व्यक्ति ने छह साल के अपने पुत्र को कथित तौर पर पहले चलती ट्रेन के आगे धक्का दिया और फिर खुद भी उसके आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सिरसगांव के नजदीक शनिवार सुबह पटरी पर सैयद अनीस सैयद सुल्तान और उसके बेटे का शव बरामद किया गया।
शादी समारोह में शामिल होने आया था शख्सः तालुका पुलिस थाने के निरीक्षक सुरेंद्र गदम के मुताबिक सुल्तान अपने बेटे के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव आया था। उन्होंने बताया कि वे जिले के ही परतुर तहसील स्थित रावलगांव के रहने वाले थे। पुलिस ने घटना के पीछे घरेलू हिंसा की आशंका जताई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
ट्रेन के आगे कूदी महिलाः कुछ समय पहले बिहार के दरभंगा में अपने दूध मुंहे बच्चे के साथ एक मां द्वारा चलती ट्रेने के आगे कूद कर जान देने का मामला सामने आया था। जानकारी के मुताबिक हालांकि ट्रेन का धक्का लगने से बच्चे की जान बच गई। उसे एक खरोंच भी नहीं आई। दरअसल दरभंगा स्टेशन पर ट्रेन रूकते ही एक महिला ने अपने दूध मुंहे बच्चे संग ट्रेन के आगे कूदकर छलांग लगा दी। जानकारी के मुताबिक जब ड्राइवर कुछ समझ पाता और ब्रेक लगाता, तब तक महिला ट्रेन के नीचे आकर कट चुकी थी। वहीं बच्चा रेलवे ट्रैक के इंजन के नीचे गिरा था जिससे उसकी जान बच गई। इसके बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया।
वहीं कुछ महीनों पहले आगरा- दिल्ली रेलवे लाइन पर एक महिला का शव बरामद किया गया था। महिला की हत्या की गई थी। जानकारी के मुताबिक महिला के प्रेमी ने उसे रेलवे लाइन के पास बुलाकर उसे ट्रेन के आगे धक्का दे दिया था। महिला का शव बरामद होने पर इलाके में काफी सनसनी फैल गई थी।
