दिल्ली में गुरुवार को एक फैशन डिजाइनर संदिग्ध परिस्थियों में घर के अंदर मृत पाई गई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को संदेह है कि महिला ने सुसाइड किया है। हालांकि अभी तक महिला के मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है। इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि शव के पास से कोई सुसाइड नोट मिला है या नहीं।

हालांकि पुलिस महिला के परिजनों से पूछताछ कर रही है और हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। घटना सफदरजंग एन्क्लेव की है। घटना से आस-पास के इलाकों में सनसनी फैल गई है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि महिला ने क्यों अपना जान दी है?

अभी तक सुसाइड के कारणों का नहीं है पता

मृतक महिला का पहचान दीपिका के रूप में हुई है। वे पेशे से एक फैशन डिजाइनर थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही आगे का मामला साफ हो पाएगा। अभी सभी के मन में कई तरह से सवाल आ रहे हैं। परिजनों से पूछताछ के बाद ही महिला के सुसाइड करने के पीछे के कारणों का पता चल पाएगा।

भोजपुरी एक्ट्रेस ने यूट्यूबर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

एक भोजपुरी एक्ट्रेस ने यूट्यूबर पर इंटरव्यू के बहाने रेप का मामला दर्ज कराया है। ये घटना गुरुग्राम का बताया जा रहा है। खबरों में कहा जा रहा है कि अभिनेत्री को होटल में इंटरव्यू के बहाने बुलाया गया था। तभी शख्स शराब पीने लगा था। इसके बाद उनके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत की।

एक्ट्रेस ने मामले को लेकर यूट्यूबर महेश पांडेय नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस में शिकायत देने वाली महिला का कहना है कि वो भोजपुरी एक्ट्रेस है। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के जरिए उसका प्रोफाइल है, जिस पर काफी फॉलोअर्स हैं।