Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के सेक्टर-58 इलाके में दोस्तों की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर चार दोस्तों ने उसके प्राइवेट पार्ट में कथित तौर पर पानी का पाइप डाल दिया। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

फार्महाउस में नहाने को दौरान हैवानियत

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार संजय कॉलोनी निवासी मनोज चौहान की उसके चार दोस्तों – जिनकी पहचान अतिंदर, कार्तिक, संदीप और राहुल के रूप में हुई है – ने कथित तौर पर हत्या कर दी, जब वह एक फार्महाउस में नहा रहा था।

पुलिस की शिकायत के अनुसार, 17 मई की सुबह चारों मनोज को एक फार्महाउस में ले गए और सुबह करीब 9 बजे उसे गंभीर हालत में घर लौटा दिया, यह कहते हुए कि उसकी तबीयत खराब हो गई है।

यह भी पढ़ें – मुंबई : 8 साल की बच्ची को रेस्क्यू करने नाले में उतरा शख्स, मासूम की जिंदगी बचाने में खुद चढ़ गया बलि

रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने कथित तौर पर चौहान के प्राइवेट पार्ट में पानी का पाइप डाला और उच्च दबाव वाला पानी छोड़ा, जिससे उसे गंभीर आंतरिक चोटें आईं। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान चौहान की मौत हो गई।

सुसंगत धाराओं के तहत FIR दर्ज

पीड़ित के भाई आनंद चौहान की शिकायत के आधार पर सेक्टर 58 पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की आपराधिक हत्या की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस के अनुसार आनंद ने दावा किया कि उसके भाई ने इलाज के दौरान मरने से पहले उसे मारपीट के बारे में बताया था। संजय कॉलोनी निवासी संदीप और राहुल उर्फ ​​कबूतर को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि फरार चल रहे अतिंदर और कार्तिक का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़ें – वाराणसी : शादी के छह दिन बाद तीसरी पत्नी की हत्या, दो पत्नियां पहले ही छोड़ चुकी हैं साथ

पुलिस बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे मनोज के दोस्त हैं और 16 मई की रात को एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। अगले दिन मनोज और उसके दोस्त डंपिंग यार्ड के पास एक फार्महाउस में फ्रेश होने गए।

घटना के दौरान संदीप ने मनोज को पकड़ रखा था जबकि राहुल ने कथित तौर पर उसके गुप्तांगों में एक पाइप डाल दिया था। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद वे लोग मनोज को घर ले गए और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।