फिल्म ‘Maazii’ में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली मशहूर फिल्म और टीवी एक्ट्रेस पूजा बिष्ट ने मायानगरी की काली सच्चाई उजागर की है। पूजा बिष्ट ने फिल्मों में कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे कुछ प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर लड़कियों को काम देने के बदले अपनी मनमानी करने की कोशिश करते हैं।
‘नवभारत टाइम्स’ से बातचीत करते हुए पूजा बिष्ट ने कहा कि ‘जो भी लड़की इंडस्ट्री में आती है वो यह सब तो फेस करती ही है। जैसे, मैंने एक फिल्म साइन की थी तो उसके एक नामी-गिरामी प्रोड्यूसर ने एक हफ्ते के बाद मुझसे कहा था कि आपको कॉम्प्रोमाइज करना होगा। लेकिन मेरा दिल माना नहीं क्योंकि इस तरह से सफलता हासिल करना का कोई यूज नहीं है।’
अभिनेत्री ने आगे बताया कि ‘इंडस्ट्री में मेरा एक्सपीरियेंस अच्छा और बुरा दोनों ही रहा है। कई सारे कास्टिंग डायरेक्टर लड़कियों को तंग करते हैं। एक नामी कास्टिंग डायरेक्टर ने मेरी किसी बड़े डायरेक्टर से मीटिंग कराई और फिर इस कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझसे कहा कि तुम्हें पता है कि तु्म्हें कैसे यह रोल मिलेगा तु्म्हें मेरी गर्लफ्रेंड बनना पड़ेगा।’
उन्होंने कहा कि मुंबई में कई सारे लोग हैं जो लड़कियों को बेवकूफ बनाते हैं और उन्हें गलत रास्ता दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि ‘प्रोफेशनल लोग यह सब काम नहीं करते लेकिन को-ऑर्डिनेटर्स अक्सर लड़कियों को भटकाते हैं उन्हें ऐसा लगता है कि कोई भी लड़की उनके साथ सो जाएगी क्योंकि उनकी पहचान प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स से होती है।’
बता दें कि पूजा बिष्ठ एक मॉडल भी हैं। पूजा बिष्ट सबसे पहली बार साल 2010 में MTV Splistsvill 4 में नजर आई थीं। वो Miss Diva 2015 की फाइनलिस्ट भी रही थीं। 14 फरवरी 1984 को उत्तराखंड के कोटद्वार में जन्मीं पूजा बिष्ट अपने परिवार के साथ कम उम्र में ही दिल्ली आ गई थीं। उन्होंने दिल्ली के श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई-लिखाई की।
यहां आपको बता दें कि अभी कुछ ही दिनों पहले तमिल, तेलुगु, कन्नड़, पंजाबी और हिंदी भाषा की फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में सक्रीय अभिनेत्री समेक्षा सिंह ने भी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा बयान दिया था।
[bc_video video_id=”5841482738001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
उन्होंने भी एक साक्षात्कार में बताया था कि ‘कुछ निर्देशक मजे लेने के लिए मुझे गलत नीयत से छूने की कोशिश करते थे और मुझे सबके सामने बिकनी पहनने के लिए कहा जाता था।’
पढ़ें – ‘मुझे छूने की कोशिश करते थे और बिकनी पहनने के लिए कहते थे’