इसी साल जनवरी के महीने में चर्चित शो बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी जयश्री रमैया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने मनोरंजन जगत को सकते में डाल दिया था। जयश्री रमैया के बारे में कहा गया था कि उन्होंने कमरे के अंदर फांसी लगा कर आत्महत्या की थी। जय श्री रमैया ने साल 2017 में कन्नड़ फिल्म Uppu Huli Khara से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके काम को काफी सराहा गया था। जयश्री रमैया ने साल 2015 में बिग बॉस कन्नड़ 3 में भी हिस्सा लिया था। इस शो के होस्ट सुपर स्टार किच्चा सुदीप थे।
25 जनवरी को जब अभिनेत्री का शव संदिग्ध हालत में मिला थी तब उस समय फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग सन्न रह गये थे। जयश्री रमैया ने पिछले साल तब सुर्खियां बटोरी थीं जब उन्होंने फेसबुक पर एक चौंकाने वाली पोस्ट शेयर की थी। रमैया ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने डिप्रेशन की जानकारी दी थी। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा था कि वे डिप्रेशन और इस संसार को क्विट कर रही हैं। इसके बाद से उनके फैंस और शुभ चिंतक काफी चिंतित हो गए थे। हालांकि बाद में उन्होंने लोगों की तसल्ली के लिए लिखा था कि मैं एकदम ठीक हूं और महफूज हूं।
[ie_dailtioymon id=x80ayxm]
एक्ट्रेस के पोस्ट को लेकर भी कई सवाल उठे थे क्योंकि उन्होंने पोस्ट कर बताया था कि उनका मन दुनिया से अब भर चुका है। एक्ट्रेस लंबे समय से तनाव से जूझ रही थी जिसको बताते हुए जयश्री ने गुड बॉय भी लिखा था। लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया था और फैंस को बताया था कि वह बिलकुल ठीक हैं।
उस वक्त पुलिस ने अपनी जांच-पड़ताल के दौरान कहा था कि जयश्री रमैया डिप्रेशन से जूझ रही थी और उनके एक रिश्तेदार गिरीश ने उन्हें पिछले साल रिहैब सेंटर में भर्ती कराया था। अभिनेत्री का इलाज बेंगलुरु के संध्या किरण आश्रम में चल रहा था। जयश्री रमैया एक मशहूर मॉडल और डांसर थीं।
[ie_dailtioymon id=x807by7]
जयश्री की एक दोस्त ने उस वक्त अभिनेत्री के बारे में बात करते हुए बताया था, कि ‘जयश्री अपने किसी पारिवारिक कारण की वजह से मानसिक रूप से परेशान हैं, वो अक्सर कहती हैं कि वो अच्छा महसूस नहीं कर रही और लो फील कर रही हैं, मैंने उनसे कई बार कहा कि आप परेशान ना हों, सब ठीक होगा लेकिन उनके साथ दिक्कत ये है कि वो बार-बार अपना फोन नंबर बदल देती हैं, जिससे उनसे संपर्क करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।’