तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां बीते दिनों एक 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई थी। मौत मामले की गहन जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि हादसा लग रही ये घटना असलियत में ऑनर किलिंग का मामला है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने तिरुपुर के पारुवई गांव की मूल निवासी और कोयंबटूर के सरकारी कॉलेज में पीजी की छात्रा 22 साल की विद्या की मौत की जांच की। मृतका के परिवार के अनुसार, उसकी मौत सिर पर बक्सा गिरने से हुई थी।

पूरे मामले में हत्या का संदेह जाहिर किया

हालांकि, विद्या के कॉलेज के साथी और प्रेमी वेनमणि को शक था। ऐसे में उसने कामनायकनपालयम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई पूरे मामले में हत्या का संदेह होने की बात कही।

यह भी पढ़ें – जयपुर में गर्भवती पत्नी और चाची की हथौड़े से मारकर हत्या, बेटे पर भी किया वार, फिर फांसी लगाकर शख्स ने दी जान, क्या है वजह?

बता दें कि विद्या 30 मार्च को पारुवई में अपने घर पर मृत पाई गई थी। उसके परिवार ने कथित तौर पर दावा किया था कि उसके माता-पिता एक मंदिर में थे। वो घर पर अकेली थी। इस दौरान उसके सिर पर एक लकड़ी का भारी बक्सा गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गई।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

हालांकि, उसके परिवार ने पुलिस को मौत की सूचना दिए बिना उसे दफना दिया। वेनमणि की शिकायत के बाद, पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। वे फोरेंसिक अधिकारियों के साथ उस जगह पर पहुंचे जहां विद्या को दफनाया गया था और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

यह भी पढ़ें – ‘साहब, मुझे बचा लो…’, पत्नी की मारपीट से तंग आकर SP के पास पहुंचा लोको पायलट पति, ‘अत्याचार’ का वीडियो देख दंग रह गए अधिकारी

रिपोर्ट के अनुसार शव की पोस्टमार्टम जांच से पता चला कि विद्या की मौत सिर पर भारी वस्तु से किए गए हमले के कारण हुई थी। ऐसे में उसके परिवार से पूछताछ की गई और उसके भाई सरवनन ने विद्या के सिर पर लोहे की रॉड से वार करने की बात कबूल की।

पुलिसिया पूछताछ में ​​उसने खुलासा किया कि उसने विद्या की हत्या इसलिए की क्योंकि वो वेनमनी के साथ रिश्ते में थी, जो एक निचले समुदाय से था। ऐसे में सरवनन को गिरफ्तार कर लिया गया और विद्या के माता-पिता को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।