सिनेमा हॉल में जब राष्ट्रगान शुरू हुआ तो एक परिवार राष्ट्रगान के सम्मान में खड़ा नहीं हुआ। इसके बाद हॉल में मौजूद अन्य लोगों ने इस परिवार के साथ काफी बदसलूकी की। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि राष्ट्रगान के दौरान अपनी सीट से खड़ा नहीं होने पर हॉल में मौजूद कुछ लोग इस परिवार से उलझ गए।
परिवार के सदस्य और लोगों के बीच जमकर तू-तू-मैं-मैं हो गई। जानकारी के मुताबिक यह घटना बीते 23 अक्टूबर की है। बेंग्लुरु के सिनेमा हॉल में हुई इस घटना का वीडियो अब तक कई लोगों ने देखा है। इस वीडियो को कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री BV Aishwarya ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो Malleshwaram Orion Mall PVR का है। वीडियो में अभिनेत्री कन्नड़ फिल्मों के एक और स्टार Aru Gowda के साथ नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि सिनेमा हॉल में तमिल फिल्मों के सुपार स्टार धनुष की फिल्म चल रही थी। अभिनेत्री BV Aishwarya ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘देश के कुछ कुछ कथित नागरिकों ने राष्ट्रगान बजने पर खड़ा होने से इनकार कर दिया…हमलोगों ने इन एंटी इंडियंस को बताया…क्या आपमें हिम्मत है।’
इस वीडियो में नजर आ रहा है कि Aru Gowda राष्ट्रगान के वक्त अपनी सीट से खड़ा नहीं होने वाले परिवार की तरफ इशारा कर कहते हैं कि ‘राष्ट्रगान बजने पर यह लोग खड़े नहीं हुए…जब हमने पूछा कि ऐसा क्यों…? तब यह लोग हमसे थाने में जाकर शिकायत करने की बात कहने लगे।’ वीडियो में नजर आ रहा है कि ‘अभिनेता बार-बार कह रहे हैं कि इन लोगों के चेहरे देखिए..जबकि एक अन्य युवक वहां खड़ा है और वो यह कहता है कि यह लोग देश के लिए 52 सेकेंड भी नहीं दे सकते…और यहां 3 घंटे बैठ कर फिल्म देख सकते हैं।’
हंगामा कर रहे लोग इस परिवार से सवाल पूछते हैं कि क्या आप पाकिस्तानी हैं? इस सवाल पर अपनी सीट पर बैठी एक महिला कहती है कि ‘मैं अंचभित हूं यह सुनकर की हिन्दुस्तानी का उल्टा पाकिस्तानी होता है।’ यह ग्रुप इस परिवार को कन्नड़ भाषा में गालियां भी दे रहा है। इस बीच अभिनेत्री BV Aishwarya इस परिवार से कहती है कि ‘अगर आप खड़े नहीं हो सकते तो यहां से बाहर चले जाइए।’
इधर इस पूरे मामले पर Indianexpress.com से बातचीत करते हुए अभिनेता Aru Gowda ने कहा कि ‘यह विवाद इसलिए हुआ क्योंकि इन लोगों ने आर्मी का अनादर किया था। अभिनेता ने कहा कि ‘यह काफी बुरा था कि जब सिनेमा हॉल के पर्दे पर राष्ट्रीय ध्वज आया और राष्ट्रगान बजाया गया तब यह परिवार आराम से अपनी कुर्सी पर पैर मोड़ कर बैठा हुआ था और मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी कर रहा था।’
आपको बता दें कि अभी तक इस मामले में थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच के बाद ही इस मामले में कोई कार्रवाई की जाएगी। (और…CRIME NEWS)
