बिहार के रोहतास जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक गांव से एक बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। इस घटना से आक्रोशित पीड़ित परिवार के लोगों ने अपने पड़ोस की एक महिला की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बच्चे का रोहतास जिले के अगरेर थाना अंतर्गत आकाशी गांव से अपहरण किया गया था।

सासाराम अनुमंडल पुलिस अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि आकाशी गांव निवासी जग्गु सिंह का चार साल का बेटा शिवम कुमार रविवार की शाम से ही लापता था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। उन्होंने बताया कि बच्चे का शव जग्गु सिंह के पड़ोसी दशरथ सिंह के घर के सामने से देर रात मिला था।

महिला की हुई मौत

उन्होंने आगे बताया कि बच्चे का शव पड़ोसी के घर के सामने मिलने पर बच्चे के परिवार के लोगों ने दशरथ सिंह के घर में तोड़फोड़ की और उसकी पत्नी चिंता देवी (55) के साथ मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बेटी को किडनैप कर रहे थे बदमाश, पिता ने विरोध किया तो मार दी गोली

बदायूं जिले के एक गांव में बेटी को कथित तौर पर अगवा करने का विरोध करने पर एक व्यक्ति की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने बताया कि घटना जिले के दातागंज थाना क्षेत्र के गांव सादुल्लागंज की है और मृतक की पहचान सुधीर कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस ने मृतक के भाई राजीव कुमार की शिकायत के हवाले से बताया कि सुधीर कर दोस्त सुरेंद्र उर्फ नन्हे ‘‘उनकी (सुधीर की) नाबालिग बेटी पर गलत नजर रखता था’’। शिकायत में आरोप लगाया कि सुरेंद्र सोमवार रात अपने दो दोस्तों के साथ नाबालिग को अगवा करने पहुंचा और जब सुधीर ने इसका विरोध तो सुरेंद्र ने उस पर कथित रूप से गोली चला दी। उसने बताया कि गोली सुधीर के पैर में जा लगी, जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।