नोएडा पुलिस ने हाल ही में फर्जी Set-top box बेचने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। यह धंधा चलाने वाले लोगों ने सेक्टर 63 में ‘4 Muskman Electronics Pvt Ltd’ नाम से एक फर्म बना रखा था। आरोप है कि यह लोग Frequency चुराते थे और अपने उपभोक्ताओं को प्रतिबंधित चैनल परोसते थे।
यह लोग एडल्ट चैनल और पाकिस्तान कंटेंट भी ग्राहकों को उपलब्ध कराते थे। बीते गुरुवार (08 अगस्त, 2019) को फेज 3 की पुलिस ने इनके अड्डे पर रेड मारा और इसके CEO फेंग हुंजो को गिरफ्तार कर लिया। फेंग चीन का रहने वाला बताया जा रहा है।
Frequency चोरी किए जाने की शिकायत Dish TV ने की थी। अपनी शिकायत में डिश टीवी ने फेंग हुंजो का नाम भी FIR में दर्ज कराया था। हुंजो को इस गोरखधंधे का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। पुलिस की जांच में पता चला है कि ‘4 Muskman Electronics Pvt Ltd’ के पास सिर्फ फ्री-टू-एयर चैनलों का लाइसेंस था।
पुलिस ने इस फर्म के निर्देशक गजेंद्र सिंह को भी दिल्ली से पकड़ा है। गजेंद्र सिंह भारत में कंपनी का काम देखता था। इन दोनों पर IT एक्ट, 420 और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस कंपनी ने अब तक 2 लाख Set-top box बेचे हैं। यह कंपनी भारत में अपने डिस्ट्रीब्यूटर बना कर Set-top box बेचती थी। मुख्य तौर से दिल्ली-एनसीआर, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और गुजरात में यह कंपनी सर्विस दे रही थी।
गंभीर बात यह भी है कि इनके द्वारा डिजाइन किए गए Set-top box के जरिए इनके उपभोक्ता कई पे चैनल मुफ्त में देख पाते थे। डिश टीवी की आंतरिक जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि जिस इक्विपमेंट का इस्तेमाल यह कंपनी कर रही थी उसे चीन से मंगाया जा रहा था और दूसरे देशों में भी भेजा जाता था।
एक अनुमान के मुताबिक पे चैनलों के डेटा की चोरी कर सब्सक्रिप्शन की रकम पर चुकाई जाने वाली GST के तौर पर सरकार को सालाना करीब 2000 से 2500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं फर्जी सेट टॉप की बिक्री से सरकार को करीब 1000 करोड़ रुपए सालाना नुकसान होने का अनुमान है।
यह कंपनी चीनी तकनीक वाले सेट टॉप बॉक्स पर एक वाईफाई डॉन्गल लगा कर देश की बड़ी DTH कंपनियों के डेटा की भी चोरी करती थी और इसके जरिए प्रतिबंधित पाकिस्तानी चैनलों को भी खुलेआम दिखाती थी।
[bc_video video_id=”5802406927001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
पुलिस ने इनके पास से 70,000-80,000 के करीब फर्जी Set-top box बरामद किया है। कंपनी के दफ्तर में छापेमारी के दौरान नोट छापने वाली मशीन भी पुलिस को मिली है। पता चला है कि कंप्यूटर पार्ट्स बनाने के नाम पर यह गोरखधंधा कंपनी के द्वारा चलाया जा रहा था। अब पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर इनके नेटवर्क को खंगालने में लगी है। (और…CRIME NEWS)

