पश्चिम बंगाल में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। एक फेसबुक प्रेमी महिला की बेटी को उठाकर ले जाता है और जब पुलिस उसे छुड़ाने जाती है तो वह उस पर भी फायरिंग कर देता है। हालांकि बाद में मौका देखकर पुलिस उस सिरफिरे आशिक को पकड़ लेती है, लेकिन इससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन जाता है। इस घटना को अंजाम देने वाला युवक बच्ची की मां से बेइंतेहा प्यार करता था।
नॉर्थ 24 परगना के रहने वाली एक महिला की फेसबुक पर एक लड़के से दोस्ती हो जाती है. दोनों एक-दूसरे से बातें करना शुरू करते हैं और देखते ही देखते दोनों की दोस्ती प्यार में बदल जाती है। लड़का अपने दिल की सारी बातें महिला को बता देता है। महिला पहले से शादीशुदा थी और उसकी एक बेटी भी थी। टीवी9 में छपी एक खबर के मुताबिक, बाद में महिला प्रेमी को सब जगहों से ब्लॉक कर देती है जिससे वह काफी नाराज हो जाता है।
दरअसल पति से संबंध खराब होने के चलते वह महिला अपने पिता के घर चली गई थी। इस दौरान उसका पति अपनी गृहिणी के साथ तस्वीरें साझा कर देता है जो कि आरोपी युवक को बिल्कुल पसंद नहीं आती है। वह युवती से संपर्क करने का प्रयास करता है, लेकिन संपर्क नहीं होने के कारण वह युवती के पिता के घर ही पहुंच जाता है। वह युवती से अपने साथ चलने के लिए कहता है, लेकिन वह नहीं मानती जिससे वह काफी गुस्सा हो जाता है।
इसके बाद प्रेमी महिला की बेटी को राजपुर बाजार से दिनदहाड़े बंदूक की नोंक पर चार पहिया वाहन में बिठाकर ले जाता है। महिला इस घटना से काफी घबरा जाती है और वह तुरंत इस बात की शिकायत लेकर स्थानीय पुलिस के पास पहुंचती है। शिकायत मिलते ही पुलिस तुरंत उसकी मदद के लिए आरोपी के ठिकाने पर पहुंचती है। इस बात से नाराज आरोपी पुलिस पर भी फायरिंग कर देता है। लंबी कोशिश के बाद आखिरकार पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लेती और बच्ची को बचाकर महिला को सौंप देती है।

